रैपर बादशाह ने खरीदी ऑडी Q8 SUV, कीमत 1.38 करोड़ रुपये
मशहूर रैपर बादशाह (Badshah) ने ऑडी की सबसे महंगी SUV Q8 (Audi Q8) खरीद ली है। उन्होंने ड्रैगन ऑरेंज मटैलिक रंग में यह कार खरीदी है। बादशाह ने कार के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा लिखा, 'यह डायनामिक है, स्पोर्टी है और वर्सेटाइल है बिल्कुल मेरी तरह। मैं ऑडी Q8 के साथ इस सफर की शुरुआत को लेकर बहुत खुश हूं। ऑडी एक्सपीरियंस में मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद।'
कैसा है कार का लुक?
ऑडी Q8 बेहद स्टाइलिश लुक के साथ आती है जिसमें ढलान वाली छत, कंपनी के लोगो के साथ एक बड़ा क्रोम ग्रिल, स्मूथ हेडलैंप और पेंटागोनल-आकार के डिजाइनर एयर डैम दिए गए हैं। कार में उपलब्ध 20 इंच के स्पोर्टी दिखने वाले मिक्स्ड मेटल के पहिये, खिड़कियों के चारों ओर क्रोम गार्निशिंग, डुअल-एग्जॉस्ट, 3D डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ मैट्रिक्स LED हेडलैंप और पूरी-चौड़ाई वाली LED टेललाइट्स इसे हेड टर्नर लुक प्रदान करती हैं।
पॉवरफुल इंजन के साथ आती है यह SUV
ऑडी Q8 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 3.0-लीटर पॉवरफुल TFSI V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह कार अधिकतम 340bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है। वहीं, यह मात्र 5.7 सेकंड में O से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
केबिन में मिलते हैं ये फीचर्स
केबिन की बात करें तो ऑडी Q8 में प्रीमियम डैशबोर्ड के साथ पांच-सीटर केबिन दिया गया है जिसमें वेंटिलेशन और मसाजर के साथ चमड़े की सीटें, चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर दिया गया है। इसमें 12.3 इंच ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट सेटअप और 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। कार में 8.6 इंच का सेकेंडरी टचस्क्रीन पैनल भी है, जो क्लाइमेट कंट्रोल और कार में अन्य फंक्शन को मैनेज करता है।
क्या है इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में ऑडी Q8 दो वेरिएंट्स में आती है। वहीं, इस कार की शुरूआती कीमत 1.38 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें कि यह देश में उपलब्ध सबसे पॉवरफुल SUV है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
ऑडी ने हाल ही में अपनी A8 सेडान के 2022 वेरिएंट का टीजर जारी किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि कंपनी ने इस कार को पिछले साल ही पेश कर दिया था। इसमें चार-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कट्रोल सहित कई तकनीकी-आधारित सुविधाओं के साथ कॉस्मेटिक अपडेट और शानदार केबिन दिया गया। ऑडी A8 में V6 इंजन दिया गया है।