2023 टाटा हैरियर भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 15 लाख रुपये से शुरू
घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी टाटा हैरियर का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को मस्कुलर लुक दिया गया है और इसके डिजाइन को भी अपडेट किया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें ADAS तकनीक जोड़ा गया है। साथ ही इसमें BS6 फेज-II मानकों को पूरा करने वाला 2.0-लीटर का क्रायोटेक डीजल इंजन दिया गया है। आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
कैसा है टाटा हैरियर का लुक?
लुक की बात करें तो 2023 टाटा हैरियर में कूपे-SUV का डिजाइन लैंग्वेज को आउटगोइंग मॉडल से बरकरार रखा गया है। इसमें एक लंबा मस्कुलर हुड, बम्पर-माउंटेड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, स्प्लिट-स्टाइल डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs,), एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एक चौड़ा एयर डैम, एक स्लोपिंग रूफलाइन, ORVMs, रूफ रेल्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स और 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें स्लीक रैप-अराउंड LED टेललैंप्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर और शार्क-फिन एंटेना उपलब्ध हैं।
क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आएगी यह SUV
2023 टाटा हैरियर में BS6 फेज मानकों को पुरा करने वाला 2.0-लीटर का क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 178hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आने वाले कुछ महीनों में इस गाड़ी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।
इन फीचर्स से लैस है टाटा हैरियर
अंदर की तरफ 2023 टाटा हैरियर में पुराने मॉडल के समान लेआउट केबिन डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इसमें एक सिग्नेचर ओक ब्राउन फॉक्स वुड डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक पैनोरमिक सनरूफ, नीले रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, एक वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS तकनीक और 10.25 इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग दिए गए हैं।
क्या है नई टाटा सफारी की कीमत?
भारतीय बाजार में 2023 टाटा हैरियर को 15 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वर्तमान में इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इसे कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।
टाटा लेकर आ रही है कर्व SUV
हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए कंपनी अपनी टाटा कर्व SUV तैयार कर रही है। इसमें एक पतली, पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार, एक कूपे जैसी ढलान वाली छत, कनेक्टेड LED टेललाइट्स और फ्लश-फिटेड दरवाजे के हैंडल दिए गए हैं। अंदर की तरफ इसमें चमकीले लाल रंग का स्टीयरिंग व्हील, कांच की छत और एक प्रीमियम डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें ऑल-इलेक्ट्रिक के साथ-साथ ICE पावरट्रेन का भी विकल्प दिया जा सकता है।