डुकाटी सुपरस्पोर्ट्स 950 की तुलना में कितनी दमदार है नई सुजुकी हायाबुसा? यहां जानिए
जापानी ऑटोमेकर सुजुकी ने अपनी सुजुकी हायाबुसा सुपरबाइक के 2023 वेरिएंट को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसे तीन डुअल-टोन रंगों- पर्ल विगोर ब्लू के साथ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट, मैटेलिक मैट ब्लैक के साथ ग्लास स्पार्कल ब्लैक और मैटेलिक थंडर ग्रे के साथ कैंडी डेयरिंग रेड रंगों के विकल्प में उतारा है। इस सुपरबाइक का मुकाबला डुकाटी सुपरस्पोर्ट्स 950 बाइक से होगा। आइये तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट होगी।
ज्यादा आकर्षक दिखती है डुकाटी सुपरस्पोर्ट्स बाइक
लुक की बात करें तो सुजुकी हायाबुसा में बड़ा फ्यूल टैंक, वर्टीकल-स्टैक्ड LED हेडलाइट, उठी हुई विंडस्क्रीन, ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-टाइप सीट्स और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 अपनी डुअल LED हेडलैम्प यूनिट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपराइट विंडस्क्रीन, राइडर-ओनली सैडल, अपस्वेप्ट ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के कारण अधिक आकर्षक लगती है। बता दें दोनों मोटरसाइकिल 17 इंच के मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं।
हायाबुसा में मिलता है अधिक पावरफुल इंजन
2023 सुजुकी हायाबुसा में 1340cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है, जो 188hp की अधिकतम पावर और 150Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 में 937cc, लिक्विड-कूल्ड, टेस्टास्ट्रेटा, एल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित होता है, जो 110hp की पावर और 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है। हायाबुसा में क्विक शिफ्टर दिया गया है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 2023 सुजुकी हायाबुसा और डुकाटी सुपरस्पोर्ट्स 950 में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ डुअल-चैनल ABS, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। दोनों स्पोर्ट्स बाइक्स के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें सामने की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ऑटोमैटिक एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। ये दोनों बाइक्स अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं।
कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?
भारतीय बाजार में डुकाटी सुपरस्पोर्ट की कीमत 15.75 लाख रुपये से 18.39 लाख रुपये के बीच है। वहीं 2023 सुजुकी हायाबुसा की कीमत करीब 16 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। भले ही डुकाटी का लुक अधिक दमदार है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन और कम कीमत के कारण हमारा वोट हायाबुसा को जाता है। इस कीमत पर यह आपके लिए बेस्ट बाइक है और भारतीय बाजार में इस बाइक की जबरदस्त क्रेज भी है।