2023 स्ट्रीटफाइटर V4 और V4 SP2 सुपरबाइक्स से उठा पर्दा, इन फीचर्स से होंगी लैस
इटली की वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने अपनी 2023 स्ट्रीटफाइटर V4 और V4 SP2 को पेश कर दिया है। बता दें कि सेगमेंट में इन बाइक्स को पेनीगेल V4 मॉडल से नीचे रखा जाएगा और इनमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग मोड्स के साथ हेड-टर्निंग स्पोर्टी लुक दिया गया है। इन दोनों वेरिएंट में 1103cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 208hp का पावर जनरेट करता है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
कैसा है इन बाइक्स का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4SP2 और V4 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट्स, एरोडायनामिक विंगलेट्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और गोल्डन कलर के फ्रंट फोर्क्स दिए गए हैं। दोनों बाइक्स में मस्कुलर 17-लीटर का फ्यूल टैंक, एंगुलर LED हेडलाइट, कार्बन फाइबर विंगलेट्स, राइडर-ओनली सैडल, वाइड हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, गोल्डन कलर का फ्रंट फोर्क और स्लीक LED टेललाइट भी मिलता है। इनमें 5.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है और ये 17-इंच के अलॉय-व्हील्स से लैस हैं।
बाइक में मिलेगा 1103cc का इंजन
डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 SP2 में डुकाटी पैनिगेल वाला 1103cc का 4-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 208hp की अधिकतम पावर और 123Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को क्विक-शिफ्टर, स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो इस बाइक की टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटे है। ये दोनों हाई-परफॉरमेंस बाइक्स है और इन्हे खास तौर से ट्रैक पर चलने के लिए बनाया गया है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
सुरक्षा फीचर्स के मामले में डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 SP2 और V4 में डुअल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल को भी शामिल किया गया है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे शोआ फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक दिया गया है। वहीं, SP2 वेरिएंट में आगे की तरफ इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ओहलिन्स NIX30 फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ ओहलिन्स TTX36 मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
जल्द ही 2023 स्ट्रीटफाइटर V4 और V4 SP2 की कीमतें जारी की जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हे मौजूदा मॉडल के V4 और V4 SP2 से अधिक प्रीमियम रखा जाएगा, जिसकी कीमत क्रमशः 22.15 लाख और 34.99 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले हफ्ते कंपनी ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी नई पैनिगेल V4 R सुपरबाइक के 2023 मॉडल को लॉन्च किया था। यह इटली की बाइक निर्माता की अब तक की सबसे शक्तिशाली और रेसिंग ट्रैक आधारित मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसे मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाने के लिये कई तरह के बदलाव किये हैं। अब इसके डिजाइन के साथ-साथ राइड कम्फर्ट और हैंडलिंग में भी सुधार किया गया है।