नई सुजुकी हायाबुसा अपने पुराने मॉडल से है कितनी बेहतर? यहां जानिए
जापानी ऑटोमेकर सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी सुजुकी हायाबुसा सुपरबाइक के 2023 वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके लुक और इंजन को अपडेट किया है। यह एक सुपरस्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है। इस बाइक में रंगों के अलावा अन्य तकनीकी और फीचर्स में बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1340cc, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया है। आइये जानते हैं कि पुराने मॉडल की तुलना में नई हायाबुसा कितनी बेहतर है।
तीन डुअल-टोन रंगों में लॉन्च हुई है बाइक
अब तक सुजुकी हायाबुसा केवल सिंगल-टोन रंग में आती थी। हालांकि, अब इस बाइक के 2023 मॉडल को कंपनी ने तीन डुअल-टोन रंगों- ग्लास स्पार्कल ब्लैक के साथ मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2, कैंडी डेयरिंग रेड के साथ मैटेलिक थंडर ग्रे और पर्ल विगोर ब्लू के साथ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट के विकल्प में लॉन्च किया है। इसमें मौजूद, LED हेडलैंप, नए साइड मिरर, टर्न इंडिकेटर्स और पोजिशन लाइट्स इसे पुराने मॉडल से अधिक प्रीमियम लुक देते हैं।
नए मॉडल में मिला है BS6 फेज-II वाला इंजन
2023 सुजुकी हायाबुसा स्पोर्ट्स बाइक में BS6 फेज-II मानकों वाला 1340cc का 4-स्ट्रोक, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इनलाइन फोर इंजन दिया गया है, जो 9,700rpm पर 187bhp की पावर और 7,000rpm पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 299 किमी प्रति घंटा और वजन लगभग 264 किलोग्राम है, जो पुराने मॉडल की तुलना में दो किलो कम है। इसमें सामने की ओर ब्रेम्बो के स्टाइलमा कैलीपर्स ब्रेक्स लगे हैं। इसमें ब्रिजस्टोन बैटलैक्स S22 टायर्स लगे हैं।
5 राइडिंग मोड्स के साथ आएगी 2023 सुजुकी हायाबुसा
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हायाबुसा बाइक में SDMS-α के साथ सुजुकी इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) फीचर मिलता है। इसमें एक्टिव स्पीड लिमिटर जैसा फीचर भी मिलता है, जिससे राइडर बाइक की स्पीड लिमिट को निर्धारित कर सकता है। बाइक में 5 राइडिंग मोड्स, पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम और एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल किये गये हैं। इसमें इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक यूनिट को शामिल किया गया है।
पुराने मॉडल से महंगी है नई हायाबुसा
नई सुजुकी हायाबुसा को इसी महीने भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 16.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। पुराने मॉडल से यह करीब 49,000 रुपये महंगी है। नई हायाबुसा में कई अपडेट्स किए गए हैं और इसलिए यह पुराने मॉडल से बेहतर है।
सुजुकी अगले साल लाएगी बर्गमैन इलेक्ट्रिक स्कूटर
सुजुकी ने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर ली है। कंपनी अगले साल e-बर्गमैन के रूप में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है। अब इस स्कूटर की पहली आधिकारिक तस्वीरें और खासियत सामने आई हैं। भारत में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और टोक्यो में इसकी एडवांस स्टेज पर टेस्टिंग होगी। बता दें कि बजाज और TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर ला चुकी हैं, जबकि होंडा और यामाहा अगले साल इस सेगमेंट में दाखिल होगी।