Page Loader
नई सुजुकी हायाबुसा हुई लॉन्च, कीमत 16 लाख रुपये से भी ज्यादा
2023 सुजुकी हायाबुसा को भारत में 16.41 लाख रुपये की कीमत लॉन्च किया है (तस्वीर:सुजुकी)

नई सुजुकी हायाबुसा हुई लॉन्च, कीमत 16 लाख रुपये से भी ज्यादा

Apr 07, 2023
02:22 pm

क्या है खबर?

सुजुकी ने भारत में 2023 हायाबुसा को लॉन्च कर दिया है। इसे भारतीय बाजार में 16.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर उतारा गया है। नई हायाबुसा को अंतरराष्ट्रीय मॉडल जैसे अपडेट के साथ पेश किया गया है। इस बाइक में रंगों के अलावा अन्य तकनीकी और फीचर्स में बदलाव नहीं मिलता है। इसमें 1340cc, इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 190bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क पैदा करता है। सुजुकी ने देश में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

रंग विकल्प

नई हायाबुसा को तीन रंगों के विकल्प में उतारा 

नई सुजुकी हायाबुसा को तीन नए रंग विकल्पों में पेश किया है। इसके मैटेलिक ग्रे रंग वेरिएंट के फ्रंट और साइड फेयरिंग के साथ रियर सेक्शन में कैंडी रेड हाइलाइट्स से आकर्षक लुक दिया गया है। इसका पर्ल व्हाइट वेरिएंट विगोर ब्लू हाइलाइट्स के साथ आता है। इसके अलावा, फुल-ब्लैक पेंट वाले वेरिएंट को ग्रे लेटरिंग और साइड में क्रोम स्ट्रिप के साथ नया लुक दिया है। नई हायाबुसा के इलेक्ट्रॉनिक्स सूट, ब्रेकिंग और सस्पेंशन हार्डवेयर पहले जैसे हैं।