2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट पर काम कर रही कंपनी, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी बुलेट 350 को आधुनिक अवतार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि हाल ही में इस बाइक को चेन्नई में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। आइये जानते हैं 2023 बुलेट में क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में मिलेंगे स्पोक व्हील
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 का लुक काफी हद तक इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होगा। इस क्रूजर बाइक में मेटल बैज के साथ एक बड़ा टियर ड्राप के आकार का फ्यूल टैंक, सिग्नेचर "टाइगर आई" डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एक गोल हेडलैंप इकाई, क्रोम के साइड मिरर के साथ बड़ा हैंडलबार मिलेगा। इसमें एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक गोल टेललैंप की सुविधा होगी। साथ ही बेहतर ऑफ-रोडिंग अनुभव के लिए इसमें स्पोक व्हील मिलेंगे।
रेट्रो बाइक में मिलेंगे बड़े टायर
पुराने मॉडल के विपरीत लेटेस्ट बाइक रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेंगे की उम्मीद है। रेट्रो मोटरसाइकिल के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर मिलने की उम्मीद है। साथ ही रोड पर बेहतर पकड़ बनाने के लिए बाइक में चौड़े टायर भी लगाए जा सकते हैं।
बाइक में मिलेगा 349cc का इंजन
अपकमिंग बाइक को कंपनी की J सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और बाइक में BS6 फेज-II इंजन के साथ 349cc का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड SOHC फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 20.2bhp की पावर और 27Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। यह बाइक करीब 160 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर चलेगी।
नई बुलेट 350: कीमत और उपलब्धता
बता दें कि यह बाइक साल के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक देगी। वहीं इसकी कीमत की जानकारी के लिए अभी और इंतजार करना होगा। अनुमान है कि इसकी शुरूआती कीमत करीब 1.6 लाख रुपये से शुरू होगी।
कंपनी लेकर आ रही नई हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 बाइक अगले 2 महीने के भीतर वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने को तैयार है। बाइक निर्माता ने डीलर्स को भी एक नई बाइक की लॉन्चिंग के बारे में संकेत दे दिए हैं। साथ ही उन्हें इस बाइक के एक्सेसरीज काउंटर की व्यवस्था के लिए शोरूम में जगह तैयार करने को कहा है। इसके अलावा कंपनी मैकेनिकों को अपने चेन्नई स्थित प्लांट में सर्विस ट्रेनिंग देने की भी तैयारी कर रही है।