Page Loader
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 अगले 2 महीने में हो सकती है लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स 
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक हार्डकोर एडवेंचर बाइक होगी (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 अगले 2 महीने में हो सकती है लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स 

Jul 12, 2023
02:36 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 बाइक अगले 2 महीने के भीतर वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने को तैयार है। बाइक निर्माता ने डीलर्स को भी एक नई बाइक की लॉन्चिंग के बारे में संकेत दे दिए हैं। साथ ही उन्हें इस बाइक के एक्सेसरीज काउंटर की व्यवस्था के लिए शोरूम में जगह तैयार करने को कहा है। इसके अलावा कंपनी मैकेनिकों को अपने चेन्नई स्थित प्लांट में सर्विस ट्रेनिंग देने की भी तैयारी कर रही है।

खासियत 

इन सुविधाओं के साथ आएगी नई एडवेंचर बाइक 

नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक में कंपनी का नया 450cc लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन मिलेगा और यह एक हार्डकोर एडवेंचर बाइक के तौर पर पेश होगी। इसमें एक ऑल-डिजिटल क्लस्टर, ऑल LED लाइटिंग, USD फ्रंट फोर्क्स, ऑफसेट मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, डुअल-चैनल ABS सिस्टम और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया जा सकता है। लेटेस्ट बाइक में लंबी विंडस्क्रीन, स्टबी एग्जॉस्ट और नए स्पीडोमीटर के साथ ब्लूटूथ आधारित कनेक्टिविटी मिलने की संभावना है। इसकी शुरुआती कीमत करीब 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।