Page Loader
MG हेक्टर फेसलिफ्ट SUV भारत में 5 जनवरी को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
5 जनवरी को लॉन्च होगी MG हेक्टर SUV (तस्वीर: MG मोटर्स)

MG हेक्टर फेसलिफ्ट SUV भारत में 5 जनवरी को होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स

लेखन अविनाश
Nov 14, 2022
10:33 am

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता MG मोटर्स अपनी हेक्टर SUV को फेसलिफ्ट वेरिएंट पर काम कर रही है। कंपनी इस कार को 5 जनवरी, 2023 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस कार के डिजाइन को अपडेट किया गया है और इसके केबिन को भी अपडेट किया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें 14-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। वहीं, इसके अन्य फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

डिजाइन

कैसा होगा नई हेक्टर का डिजाइन?

डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग MG हेक्टर में एक बड़ा ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स मिलेंगे। इसमें एक मस्क्यूलर बोनट, बड़ा एयर कंडीशनर वेंट और एक सिलवर स्किड प्लेट भी लगाई गई है। बता दें कि यह कार ORVMs, ब्लैक आउट बी पिलर्स, ऐरो कट डिजाइन और 18-इंच डिजाइनर एलॉय व्हील जैसे फीचर्स से लैस है और इसका व्हीलबेस 2750mm और ग्राउंड क्लियरेंस 192mm है।

इंजन

इंजन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव

भारतीय बाजार में फिलहाल MG हेक्टर SUV तीन इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। पहला इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 141​​hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और समान ऑउटपुट के साथ आता है। तीसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 167hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है।

फीचर्स

केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स

नई हेक्टर के केबिन में पांच सीटों के साथ-साथ अधिक स्पेस भी दिया गया है। इसमें सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। केबिन में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, ADAS तकनीक और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 14-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

भारत में नई हेक्टर की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा, जिसकी कीमत 13.94 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.90 लाख रुपये तक जाती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

हाल ही में MG मोटर्स ने इस SUV के केबिन का एक टीजर जारी किया है। इसमें 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। खास बात यह है कि अब तक भारत में उपलब्ध इस सेगमेंट की किसी भी SUV में इतना बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता। हेक्टर को टक्कर देने वाली हुंडई क्रेटा और महिंद्रा XUV700 जैसी गाड़ियों में भी इतना बड़ा इंटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता। वहीं, MG ग्लॉस्टर SUV भी केवल 12.3-इंच के टचस्क्रीन पैनल के साथ आती है।