KTM 1290 सुपर एडवेंचर S से उठा पर्दा, मिलेगा रडार-आधारित क्रूज कंट्रोल और 1310cc का इंजन
क्या है खबर?
दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल ने वैश्विक बाजारों के लिए KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक का 2023 वेरिएंट पेश कर दिया है।
अपडेटेड एडवेंचर बाइक में राइडर की राइडिंग पोजीशन पर अधिक काम किया गया है। अब यह बाइक लंबी यात्रा के दौरान राइडर को आरामदायक राइड प्रदान करेगी।
इसके साथ ही बाइक में रडार-आधारित एडजस्टबल क्रूज कंट्रोल भी दिया गया है। यह बाइक पावरफुल 1301cc वाले V-ट्विन इंजन के साथ आएगी।
डिजाइन
कैसा है KTM 1290 सुपर एडवेंचर S का लुक?
2023 KTM 1290 सुपर एडवेंचर S अपने पुराने मॉडल के आकर्षक लुक को बरकरार रखेगी।
इसमें नए डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ एक LED हेडलैंप, उठी हुई विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडलबार, स्लोपिंग ईंधन टैंक, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, स्प्लिट-टाइप सीटें, पतला टेल सेक्शन और स्मूथ LED टेललैंप दिए गए हैं।
इस एडवेंचर बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टिल्ट-एडजस्टेबल 7.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है और इसमें वायर-स्पोक व्हील्स जोड़े गए हैं।
फीचर्स
1301cc इंजन के साथ आती है KTM 1290 सुपर एडवेंचर
नई KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक में पावरफुल 1301cc का लिक्विड-कूल्ड, 75-डिग्री, V-ट्विन इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 158hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इसमें PAASC स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक मात्र 3.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है नई KTM 1290
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, रडार-आधारित क्रूज नियंत्रण और कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए आगे की तरफ इसमें 48mm "WP SAT" इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ एक "WP SAT" मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है।
जानकारी
क्या होगी नई KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक की कीमत?
नई KTM 1290 सुपर एडवेंचर S बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। वर्तमान में अमेरिका में इस बाइक की शुरूआती कीमत 16.13 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
KTM अपनी मोटरसाइकिल रेंज में 490 सीरीज जोड़ने की योजना बना रही है।
कंपनी भारत के बजाज ऑटो के साथ साझेदारी कर एक बिल्कुल नए 500cc इंजन पर काम कर रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, KTM पांच नए 490 मॉडल पर काम कर रही है। इनमें 490 एडवेंचर, 490 सुपरमोटो, 490 एंडुरो, 490 ड्यूक और RC 490 शामिल हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है।