इंडियन मोटरसाइकिल की सुपर लग्जरी बाइक परस्यूट से उठा पर्दा, अगले साल होगी लॉन्च
क्या है खबर?
कल्ट बाइक निर्माता इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने लग्जरी बाइक सेगमेंट में नई परस्यूट मोटरसाइकिल को पेश कर दिया है।
यह मोटरसाइकिल ब्रांड की टॉप-स्पेक, अल्ट्रा लग्जरी मोटरसाइकिल के रूप में पेश हुई है।
जानकारी के मुताबिक नई इंडियन परस्यूट इंडियन चैलेंजर पर आधारित है और ब्रांड की टॉप-ऑफ-द-लाइन मोटरसाइकिल पर मिलने वाले सभी फीचरों से लैस है।
पावरट्रेन के रूप में इस लग्जरी बाइक को 1769cc का लिक्विड-कूल्ड फोर-वाल्व वी-ट्विन इंजन भी दिया गया है।
लुक और फीचर्स
ब्लैक और सिल्वर सेड में आएगी परस्यूट
लुक की बात करें तो ब्लैक और सिल्वर सेड में पेश हुई इस बाइक में एक बड़ी एडजेसटेबल विंडस्क्रीन, अधिक आरामदायक सीट और एक बड़ा टॉप बॉक्स दिखाई पड़ता है।
अन्य मुख्य आकर्षण में पीछे की ओर एडजेसटेबल सस्पेंशन, टॉप-स्पेक इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ हीटेड सीटें शामिल हैं।
इसके अलावा सवार को आरामदायक राइडिंग का अनुभव करने के लिए बाइक को इंटीग्रेटेड पिलर बैकरेस्ट और अडेप्टिव लाइटिंग फीचर्स भी दिए गये हैं।
इंजन
1,769cc का है दमदार इंजन
नई परस्यूट को पावर देने के लिए बाइक में 1769cc का लिक्विड-कूल्ड फोर-वाल्व वी-ट्विन इंजन दिया गया है, जिसे 121bhp की पीक पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए रेट किया गया है।
इसके अलावा इंजन छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है।
ब्रेकिंग के लिए मोटरसाइकिल के दोनों छोर पर ब्रेम्बो कैलीपर का उपयोग किया गया है और अन्य प्रमुख सुरक्षा बिट्स में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ-साथ कॉर्नरिंग ABS भी शामिल है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
परस्यूट मोटरसाइकिल की कीमत और उपलब्धता के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि टूरिंग बाइक 2023 की गर्मियों में भारतीय सड़कों पर उतरेगी। वहीं, लॉन्च होने पर यह 30 लाख रुपये से 35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।
जानकारी
लेटेस्ट मॉडल के तौर पर मौजूद हैं ये बाइक्स
फिलहाल भारत में कंपनी के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर 2022 चीफ लाइनअप मौजूद है, जिसे पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था।
इस लाइनअप में चीफ डार्क हॉर्स, इंडियन चीफ बॉबर डार्क हॉर्स और इंडियन सुपर चीफ लिमिटेड मॉडल्स को शामिल किया गया है।
इन सभी बाइक्स को अमेरिकी वी-ट्विन (V-twin) स्टाइल के साथ मॉडर्न परफॉर्मेंस और तकनीकी को मिलाकर बनाया गया है और 2022 चीफ लाइनअप के मोटरसाइकिलों की शुरुआती कीमत 20.75 लाख रुपये हैं।