सामने आई लिमिटेड एडिशन इंडियन चैलेंजर डार्क हॉर्स x, जानिए फीचर्स
अमेरिकन बाइक निर्माता इंडियन ने अपनी बाइक इंडियन चैलेंजर के डार्क हॉर्स x एडिशन को पेश कर दिया है। इंडियन कंपनी ने अपनी बाइक चैलेंजर को पिछले साल विश्वभर में लांच किया था और अब कंपनी ने इसके लिमिटेड एडिशन को पेश किया है। छह साल की साझेदारी का जश्न मनाने के लिए निर्माता इंडियन मोटरसाइकिल, जैक डेनियल और क्लॉक वर्क्स कस्टम साइकिल ने मिलकर 2022 चैलेंजर डार्क हॉर्स लिमिटेड मोटरसाइकिल को पेश किया है।
मिलेगा 1,768cc का पॉवरप्लस इंजन
इंजन की बात करें तो बाइक में 1,768cc का पॉवरप्लस 1.8 लीटर का लिक्विड कूल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 122bhp की पावर और 178Nm का टार्क जनरेट करता है। बाइक में स्लिपर क्लच का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह स्मूथ राइडिंग प्रदान करती है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी की माने तो यह बाइक 260 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।
कैसा होगा बाइक का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को टूरिंग के लिए बनाया गया है इसके हैंडल्स पिछले की तरफ झुके हुए हैं और इस वजह से ये क्रूज़र बाइक जैसा दिखती है। बाइक में आकर्षक गोल फ्रंट में LED हेडलाइट्स लगाई गयी है जिसमें टर्निंग इंडिकेटर्स को भी शामिल किया है। फुल-LED लाइटिंग और मस्कुलर डिजाइन के साथ यह बाइक और भी आकर्षक दिखती है। बाइक में ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ वेदर प्रूफ 68-लीटर साइड बैग दिए गए हैं।
ये फीचर्स बनाते हैं बाइक को और भी खास
राइडर के लिए यह बाइक बेहद आरामदायक है, सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। इस बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील और बेहतर ग्रिप के लिए मेटजेलेर क्रूजटेक टायर लगाए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी यह बाइक बेहद खास है। बाइक में एबीएस और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में कीलेस इग्निशन भी दिया गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हो सकती है बाइक
भारत में इंडियन चैलेंजर की कीमत 32-36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी चैलेंजर के नए एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है।