डुकाटी पैनिगेल V4 R हुई लॉन्च, 241hp की पावर रखती है यह सुपरबाइक
दिग्गज स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी नई पैनिगेल V4 R सुपरबाइक के 2023 मॉडल को लॉन्च कर दिया है। यह इटली की बाइक निर्माता की अब तक की सबसे शक्तिशाली और रेसिंग ट्रैक आधारित मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसे मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाने के लिये कई तरह के बदलाव किये हैं। अब इसके डिजाइन के साथ-साथ राइड कम्फर्ट और हैंडलिंग में भी सुधार किया गया है।
मोटो GP के इंजन का इस्तेमाल होता है पैनिगेल V4 मोटरसाइकिलों में
पैनिगेल V4 रेंज को मोटरसाइकिलों की सुपरस्पोर्ट श्रेणी में एक बेंचमार्क माना जाता है। इस सीरिज की बाइक्स में मोटो GP जैसी सुपरबाइक्स वाले नए "डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल" V4 इंजन का उपयोग किया जाता है। डुकाटी ने अब "R" मॉडल की पेशकश की है, जिसका उद्देश्य रेसिंग बाइक और इसके सड़क पर लाइसेंसी मॉडल्स के बीच बढ़ते गैप को कम करना है। इस नई मोटरसाइकिल के डिजाइन एलिमेंट्स को सुपर-एक्सक्लूसिव 1299 सुपरलेगेरा मॉडल से प्रेरित माना जा रहा है।
डुकाटी पैनिगेल V4 R में मिलते हैं 17 इंच एल्यूमीनियम व्हील
डुकाटी पैनिगेल V4 R में इसके स्टैंडर्ड मॉडल के स्पोर्टी और मजबूत डिजाइन को बरकरार रखा गया है। इस सुपरबाइक मे 17-लीटर का एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक उठी हुई विंडस्क्रीन, DRLs के साथ डुअल-पॉड LED हेडलैंप, कार्बन फाइबर विंगलेट्स, स्प्लिट-टाइप सीट्स, डुअल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और एक पतली LED टेललैंप मिलती है। इसमें पांच इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और पिरेली डियाब्लो सुपरकोर्सा SP टायरों के साथ 17 इंच के एल्यूमीनियम व्हील दिये गए हैं।
डुकाटी पैनिगेल V4 R में है 241hp की पावर देने वाला इंजन
नई डुकाटी पैनिगेल V4 R में BS6 मानक वाला पावरफुल 998cc का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल R Evo V4 इंजन दिया गया है, जो 13,000rpm पर 240.5hp की पावर और 9,500rpm पर 118Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके साथ ही इस डुकाटी बाइक के टॉप वेरिएंट्स में एक लिथियम आयन बैटरी पैक भी मिलता है, जिससे इसका वजन बेस V4 वेरिएंट से कुछ हल्का है।
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है यह बाइक
राइडर की सुरक्षा के लिए 2023 पैनिगेल V4 R में कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और राइडिंग मोड के साथ आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ ओहलिन्स NPX25/30 इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ओहलिन्स TTX36 मोनो-शॉक यूनिट दी गई है। पीछे के पहिये को फिसलने से रोकने के लिये इसमें डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) सिस्टम मिलता है।
क्या है इस सुपरबाइक की कीमत?
2023 डुकाटी पैनिगेल V4 R को अमेरिकी बाजार में 44,995 डॉलर यानी करीब 37.08 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस सुपरबाइक के जल्द ही भारत में भी आने की उम्मीद है।