बजाज ट्रायम्फ की आगामी बाइक हो सकती है स्ट्रीट ट्रैकर
बजाज ट्रायम्फ की अपकमिंग बाइक स्ट्रीट ट्रैकर हो सकती है। इसके लिए ट्रायम्फ ने नया ट्रेडमार्क पंजीकृत कराया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्ट्रीट ट्रैकर सिंगल-सिलेंडर बाइक रेंज हाेगी। वर्तमान में ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल कंपनी की स्ट्रीट रेंज में एकमात्र बाइक है। ब्रिटिश वाहन निर्माता की स्ट्रीट ट्रैकर एक नई रेंज या स्ट्रीट ट्रिपल का बदला हुआ अवतार हाे सकती है। कंपनी ने एडवेंचर और हरिकेन नाम से भी ट्रेडमार्क पंजीकृत कराया है, जो ब्रांड की लाइनअप का हिस्सा रहे हैं।
स्ट्रीट नेकेड रोडस्टर बाइक हो सकती है स्ट्रीट ट्रैकर
ट्रायम्फ नए स्ट्रीट ट्रैकर नाम को स्ट्रीट नेकेड रोडस्टर बाइक के रूप में इस्तेमाल कर सकती है। इसे 250cc और 400cc इंजन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। कंपनी इस बाइक को पहले 400cc और इसके बाद 250cc में उतारेगी। इसके साथ ही ट्रायम्फ एडवेंचर बाइक पर भी काम कर रही है, जो कंपनी के 660cc प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। इन बाइक्स के 2023 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च होने की संभावना है।