
शानदार अपडेट्स के साथ सामने आई सुजुकी अर्टिगा स्पोर्ट एडिशन, जानिए फीचर्स
क्या है खबर?
जापानी ऑटोमेकर सुजुकी ने एशियाई बाजारों के लिए अपनी अर्टिगा MPV के स्पोर्ट एडिशन को पेश कर दिया है। कंपनी इस कार की केवल 125 यूनिट उत्पादन कर उन्हें बेचेगी जो इसे एक लिमिटिड एडिशन कार बनाती है।
इस कार में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और इसमें ई-मिरर जैसी नई सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
कार में 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103hp की पावर देता है।
आइए जानें इसके फीचर्स।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
सुजीकी अर्टिगा स्पोर्ट्स एडिशन में मस्कुलर बोनट, ब्लैक-आउट ग्रिल, एयर डैम, फ्रंट बंपर पर रेड एक्सेंट और स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स दिए गए हैं।
इसके किनारों पर ब्लैक-आउट कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
कार के पीछे की तरफ रैप-अराउंड L-आकार के टेललैंप, पियानो ब्लैक-फिनिश्ड स्पॉयलर, और "सुजुकी स्पोर्ट" बैजिंग के साथ एक बूट कवर और बम्पर कार को स्पोर्टी लुक प्रदान करती हैं।
इंजन
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर वाला हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 103hp की पावर और 138Nm का टार्क जनरेट करता है।
कंपनी ने इस कार में एक CNG वैरिएंट का भी विकल्प दिया है जो 103hp की पावर और 122Nm का टार्क बनाता है।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह कार 16 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देगी।
फीचर्स
कार के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
सुजुकी अर्टिगा स्पोर्ट एडिशन में बड़ा केबिन मिल सकता है, जिसमें कंट्रास्ट रेड स्टिचिंग के साथ लेदर की सीटें, एक डुअल-टोन डैशबोर्ड, डैशकैम वाला एक ई-मिरर और एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं।
कार के केबिन में नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी उपलब्ध है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें डुअल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइज़र, हाई-स्पीड अलर्ट, हिल-होल्ड कंट्रोल और EBD के साथ ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता
सुजुकी एर्टिगा स्पोर्ट एडिशन की कीमत और उपलब्धता से संबंधित जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। इसे मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा प्रीमियम रखा जायेगा जिसकी शुरूआती कीमत 7.96 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये है।