भारत में शुरू हुई किआ कैरेंस की टेस्टिंग, अगले साल हो रही लॉन्च
इसी महीने किआ ने अपनी नई कैरेंस MPV से पर्दा उठाया था और अब इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में इसे आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित किआ के प्रोडक्शन प्लांट के पास टेस्टिंग करते देखा गया, जिसमें ये बिना कैमोफ्लेज के नजर आ रही थी। किआ कैरेंस MPV को 6-सीटर और 7-सीटर विकल्प में पेश किया जाएगा और इसके कई सारे फीचर्स इसकी सिब्लिंग सेल्टोस से मिलते हैं।
टेस्टिंग के दौरान नजर आया ये लुक
टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल पर 16-इंच के अलॉय व्हील्स, बीच में पतली लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVM पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल, नजर आये हैं। इसके अलावा इसमें क्रोम्ड विंडो लाइन, अपराइट टेलगेट, साइड बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल भी है। कैरेंस में शार्प LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्पोर्टी LED DRL, बड़े सेंट्रल एयर इनलेट, तिरछा बोनट, क्रोमेड डोर हैंडल, आगे की तरफ हॉरिजॉन्टल क्रोम स्ट्रिप और किआ का लेटेस्ट कॉरपोरेट बैज है।
कैरेंस में दिये गए हैं सभी लेटेस्ट फीचर्स
केबिन फीचर्स की बात करें तो किआ कैरेंस में नए कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, एंबियंट लाइटिंग, सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इसमें 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-टोन सीटें, स्टैंडर्ड छह एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (EPB) , डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC), VSM और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में आएगी कैरेंस
अपकमिंग कैरेंस MPV के पावरट्रेन की बात करें तो इसे 1.5 लीटर और 1.4 लीटर के पेट्रोल और 1.5 लीटर के डीजल पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। पेट्रोल इंजन 115hp से 140hp के बीच पावर जनरेट करता है, जबकि इसका डीजल इंजन 115hp की पावर के साथ आता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो दोनो ही इंजनों 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक DCT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ उपलब्ध है।
क्या होगी इसकी कीमत?
किआ कैरेंस MPV की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये हो सकती है जो टॉप रेंज के लिए 18 लाख तक जा सकती है। अपकमिंग कैरेंस MPV लॉन्च होने के बाद मारुति अर्टिगा और महिंद्रा मराजो जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला करेगी।
1999 से मौजूद है किआ कैरेंस
किआ 1999 के दशक से कैरेंस को एक MPV के रूप में ग्लोबल मार्केट में बेचती आ रही है। विश्व स्तर पर कैरेंस की लंबाई लगभग 4.5 मीटर है और यह 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। साथ ही ग्लोबल मार्केट में यह कंपनी की तीसरी पीढ़ी है। हालांकि, किआ ने भारतीय MPV का नाम विदेशों में बेची जाने वाली MPV की तरह रखा है, लेकिन भारत-स्पेक MPV सेल्टोस SUV के साथ अपने आधार को साझा करेगी।