Page Loader
भारत में लॉन्च हुई जीप कम्पास (फेसलिफ्ट), इतनी है शुरुआती कीमत

भारत में लॉन्च हुई जीप कम्पास (फेसलिफ्ट), इतनी है शुरुआती कीमत

Jan 27, 2021
04:03 pm

क्या है खबर?

जीप ने अपनी लोकप्रिय SUV कम्पास (फेसलिफ्ट) के सभी नए मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। कार में दिए गए दमदार फीचर्स के कारण लंबे समय से भारतीय ग्राहक इसका इंतजार कर रहे थे। इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है। अगर आप इसे खरीदने का विचार बना रहे हैं तो उससे पहले नीचे से इसके फीचर्स और कीमत के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर लें।

बाहरी खूबसूरती

ऐसी है कार की बाहरी खूबसूरती

नई जीप कम्पास को नया लुक दिया गया है। इस SUV में सन रूफ, मून रूफ और रूफ रेल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सामने की तरफ क्रोम ग्रिल लगाया गया है। 2021 जीप कम्पास बड़े एयर डैम के साथ एक नया बम्पर और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) लगाई गई हैं। साथ ही यह ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील से लैस है।

केबिन

कार का केबिन है शानदार

इस कार का केबिन भी इंटीरियर की तरह शानदार है। जीप कम्पास (फेसलिफ्ट) में वेरिएंट्स के आधार पर ऑल ब्लैक और ड्यूल टोन लेदरनेट अपहोल्स्ट्री, नौ अल्पाइन स्पीकर, एक पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस SUV में 360 डिग्री व्यू पार्किंग कैमरा, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच का 'फ्लोटिंग' टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है।

इंजन

SUV में मिल रहे दो इंजन ऑप्शन्स

जीप ने अपनी 2021 कम्पास को दो इंजन ऑप्शन्स के साथ उतारा है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.4 लीटर का मल्टी एयर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 162.2bhp की पावर के साथ-साथ 250Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। वहीं, इसमें दिया गया 2.0 लीटर का मल्टी जैट टर्बो डीजल इंजन 173.3bhp की पावर के साथ 350Nm का टॉर्क देता है। ये इंजन्स छह स्पीड मैनुअल और सात स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आए हैं।

कीमत

क्या है कीमत?

जीप कम्पास (फेसलिफ्ट) को स्पोर्ट, लोंगिट्यूड (O), लिमिटेड (O) और S वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। साथ ही इसका एक विशेष 80वीं एनिवर्सरी मॉडल भी उपलब्ध है। कंपनी ने इसके शुरुआती मॉडल को भारत में 16.99 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 22.96 लाख रुपये तय की है। ये दोनों कीमतें एक्स शोरूम की हैं।