जल्द आ सकता है टाटा अल्ट्रोज का ऑटोमैटिक वेरिएंट, टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट
क्या है खबर?
इन दिनों टाटा अपने लोकप्रिय हैचबैक कार अल्ट्रोज के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर काम कर रही है।
इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें यह पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढका नजर आया।
आपको बता दें कि ऑटोमैटिक वेरिएंट को केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, मौजूदा मॉडल डीजल इंजन विकल्प में भी आता है।
तो चलिए इस नए वेरिएंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
टेस्टिंग के दौरान देखने पर इसका बाहरी लुक पहले की तरह ही नजर आता है। इसका मतलब है कि इसमें ढलान वाली छत, नैरो ग्रिल, मस्कुलर बोनट और एक बड़ा एयर बेंट देखने को मिलेगा।
लाइटिंग के लिए भी इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED डे टाइमन रनिंग लाइट्स (DRLs) और रैप अराउंड टेललैंप्स होंगे।
साथ ही इसमें टाटा अल्ट्रोज i टर्बो ब्लैक आउट बी पिलर्स, पावर एडजस्टेबल ORVM जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे।
इंजन
केवल पेट्रोल इंजन में आने की है आशंका
टेस्टिंग के दौरान नजर आए वेरिएंट के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।
उम्मीद की जा रही है कि इसे डुअल क्लच ऑटोमैटिक (DTC) गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।
इस कार में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है , जो 109bhp की अधिकतम पावर और 140Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स होगा।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा का लिए मिल सकते हैं ये फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो नई अल्ट्रोज ऑटोमैटिक में डुअल-टोन डैशबोर्ड, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए जा सकते है।
टाटा की इस हैचबैक कार के सभी वेरिएंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स भी होंगे.।
आपको बता दें कि टाटा अल्ट्रोज को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो इसमें भी जारी रहेगी।
कीमत
क्या होगी कीमत?
वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज के बेस मॉडल XE कीमत 5.89 लाख रुपये हैं। वहीं, नये XE प्लस मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.35 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये है।
इस तरह ऑटोमैटिक वेरिएंट इससे कुछ अधिक कीमत पर आएगा ।
नए मॉडल को शुरुआती तीन से चार महीनों में लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में यह कार फॉक्सवैगन पोलो, टोयोटा यारिस, मारुति बलेनो और होंडा जैज जैसी शानदार कारों के साथ मुकाबला करेगी।