Page Loader
भारत में लॉन्च हुई डुकाटी की 2021 सुपरस्पोर्ट 950 बाइक, जानें कीमत और फीचर्स
लॉन्च हुई डुकाटी 2021 सुपरस्पोर्ट 950 बाइक

भारत में लॉन्च हुई डुकाटी की 2021 सुपरस्पोर्ट 950 बाइक, जानें कीमत और फीचर्स

Sep 09, 2021
04:45 pm

क्या है खबर?

इटैलियन बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी 2021 सुपरस्पोर्ट 950 बाइक को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट अपडेट के साथ बाइक में एक नया BS6-मानक वाला इंजन, रिडिजाइन किया गया लुक और नई सुविधाएं दी गई हैं। नई सुपरस्पोर्ट 950 को भारत में दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और S में पेश किया गया है। बता दें कि पिछले साल नवंबर में इसका पोस्टर जारी किया गया था। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में।

लुक

कैसा है डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 का लुक?

अपडेटेड सुपरस्पोर्ट 950 पूरी तरह से रिडिजाइन की गई फेयरिंग के साथ आती है और इसे आर्कटिक व्हाइट सिल्क और डुकाटी रेड कलर ऑप्शन दिए गए हैं। लाइटिंग के लिए बाइक में ऑल-LED सेटअप और 4.3 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है। बाइक के डिजाइन की बात करें तो 2021 डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 में मस्कुलर फ्यूल टैंक, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम, स्पोर्टी विंडशील्ड, एयर वेंट और गोल्डन फ्रंट फोर्क दिए गए हैं।

इंजन पावर

दमदार है बाइक का इंजन

2021 डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 में BS6-मानक वाला 937cc का टेस्टास्ट्रेटा L-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 9,000rpm पर अधिकतम 108.6bhp की पावर और 6,500rpm पर 93Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में नये एडजस्टेबल लीवर से लैस सेल्फ-ब्लीडिंग रेडियल-पंप को भी जोड़ा गया है। यह बाइक 300 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ चल सकती है।

फीचर्स

सुरक्षा के लिए मिलेंगे कई फीचर्स

राइडर की सुरक्षा के लिए डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950 में डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक को तीन राइडिंग मोड्स- अर्बन, टूरिंग और स्पोर्ट्स भी मिलते हैं। बाइक के स्टैण्डर्ड मॉडल में सस्पेंशन के लिए 43mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक उपलब्ध है। इसके S वेरिएंट में 48mm इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स और रियर एंड पर ओहलिन्स मोनो-शॉक यूनिट उपलब्ध है।

जानकारी

इस कीमत पर मिलेगी डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950

2021 स्टैंडर्ड सुपरस्पोर्ट 950 बाइक की कीमत 13.49 लाख रुपये रखी गई है, जबकि इसके सुपरस्पोर्ट 950 S वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये हैं। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम की है। इसका मुकाबला कावासाकी निंजा ZX-10R, सुजुकी हायाबूसा और अप्रिलिया ट्यूनो 660 से होगा।