बजाज पल्सर 250 लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे
क्या है खबर?
बजाज मोटर्स ने 2021 बजाज पल्सर 250 को भारत में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे ऑल LED सेटअप और डिजाइनर ब्लैक-आउट व्हील्स के साथ दो विकल्पों- N250 और F250 में पेश किया है। साथ ही इसे रेसिंग रेड और टेक्नो ग्रे कलर ऑप्शन भी दिया गया है।
अगर आप भी आने वाले कुछ महीनों में बजाज पल्सर 250 लेना चाहते हैं तो आपको इस बाइक के फायदे और नुक्सान के बारे में जरूर जानना चाहिए।
आइए जानें।
फायदा #1
हल्के और कॉम्पैक्ट चेसिस
2021 पल्सर 250 को एक अपडेटेड स्प्लिट-ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है जो बाइक को बहुत डायनामिक और बेहतरीन हैंडलिंग प्रदान करता है।
नई चेसिस के उपयोग के बाद बजाज द्वारा पहले बनाई अन्य यूनिट की तुलना में इसका वजन कुछ कम है जिससे यह एक बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है।
नई पल्सर में फुल LED लाइटिंग है। इसमें DRL और इंडिकेटर के साथ LED हेडलैम्प मिलता है। साथ ही बाइक में LED टेल-लाइट दिया गया है।
फायदा #2
वाइब्रेशन में हुई है कमी
नई पल्सर 250 अब तक बजाज द्वारा निर्मित सबसे जबरदस्त पल्सर मॉडलों में से एक है। इसके नए इंजन में एक काउंटर बैलेंसर के साथ एक ऑफ-सेट क्रैंक दिया गया है जो पावरट्रेन को सरल बनाने में सहायता प्रदान करता है और इस वजह से बाइक में वाइब्रेशन की कमी आई है।
पल्सर 250 में BS6 मानक वाला 248.7cc का 4-स्ट्रोक ऑयल-कूल्ड FI इंजन मौजूद है, जो 24.5PS की पावर और 21.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
फायदा #3
आकर्षक डिजाइन में लॉन्च हुई है यह बाइक
बजाज पल्सर 250 बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, नया फ्रंट काउल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स को पैक किया गया है।
आपको बता दें कि बाइक में पिलर ग्रैब रेल के साथ स्प्लिट-स्टाइल सीट और स्टब्बी एग्जॉस्ट को भी शामिल किया गया है और बाइक रेंज इंडिकेटर और गियर-पोजिशन इंडिकेटर और सिंगल चैनल ABS के साथ लॉन्च हुई है।
नुकसान
बाइक में शामिल किए जा सकते थे ये फीचर्स
नई पल्सर 250 को बेहतरीन फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि, इस अभी भी इसमें कई तरह के सुधार किये जा सकते थे।
बजाज की इस बाइक में छह स्पीड ट्रांसमिशन, ज्यादा चौड़े टायर, USD फोर्क इत्यादि जैसे फीचर्स बाइक को और बेहतरीन बना सकते थे।
कंपनी के अनुसार इन सुविधाओं को जानबूझकर शामिल नहीं किया गया है क्योंकि इससे बाइक के परफॉर्मन्स में कमी आ सकती थी।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
2021 बजाज पल्सर N250 की कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, वहीं पल्सर F250 की कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। भारतीय मार्केट में यह सुजुकी जिक्सर SF 250, KTM 200 ड्यूक और यामाहा FZ25 से मुकाबला करेगी।