अमेरिका में खुला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर, 18 अक्टूबर से कर सकेंगे दर्शन
अमेरिका के न्यू जर्सी में सबसे बड़े BAPS स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का उद्घाटन हो गया है। इसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर बताया जा रहा है। न्यू जर्सी के रॉबिन्सविले टाउनशिप में 183 एकड़ में बने इस मंदिर में श्रद्धालु 18 अक्टूबर से दर्शन कर सकेंगे। मंदिर खुलने पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के कई प्रमुख नेताओँ ने शुभकामनाएं दी हैं। अभी कंबोडिया में स्थित अंकोरवाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर है।
12 साल में बनकर तैयार हुआ है मंदिर
न्यू जर्सी में मंदिर को 1,200 स्वयंसेवकों ने मिलकर 12 सालों में तैयार किया है। मंदिर का निर्माण 2011 में शुरू किया गया था और यह 2023 में बनकर तैयार हुआ है। मंदिर की दीवार पर भारतीय सभ्यता और संस्कृति की झलक दिखती है। यह हिंदू कला और वास्तुकला में काफी वाहवाही बटोर रहा है। बता दें कि दुनिया का पहला अक्षरधाम गुजरात के गांधीनगर में 1992 में बना था। वर्ष 2005 में दिल्ली में अक्षरधाम बनाया गया था।