WHO ने चीन से 5 साल बाद कोविड-19 की उत्पत्ति की जानकारी साझा करने को कहा
क्या है खबर?
पूरी दुनिया में हाहाकार मचाने के 5 साल बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से कोविड-19 वायरस की उत्पत्ति से जुड़ी जानकारी साझा करने का आग्रह किया।
WHO ने कहा कि वह चीन से डेटा और पहुंच साझा करने का आह्वान करते रहते हैं ताकि संगठन कोविड-19 की उत्पत्ति को समझ सकें। यह एक नैतिक और वैज्ञानिक अनिवार्यता है।
संगठन ने कहा कि पारदर्शिता, साझाकरण और सहयोग के बिना, दुनिया भविष्य में महामारी के लिए तैयार नहीं हो सकती।
वायरस
चीन में सामने आया था पहला मामला
द गार्डियन के मुताबिक, संगठन ने बताया कि 31 दिसंबर, 2019 को चीन में WHO कार्यालय को वुहान के स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से शहर में "वायरल निमोनिया" के मामलों के संबंध में मीडिया में बयान मिला था।
इसके बाद के हफ्तों, महीनों और वर्षों में, कोविड-19 दुनिया के कई देशों में फैल गया, जिससे सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
वायरस से दुनिया में 70 लाख से अधिक की जान गई और कई देशों की अर्थव्यवस्था तहस-नहस हो गई।
महामारी
क्या अगली महामारी से लड़ने के लिए तैयार है दुनिया?
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने दिसंबर में इस मुद्दे पर बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया कोविड-19 की तुलना में अगली महामारी के लिए तैयार भी है और नहीं भी।
उन्होंने कहा था अगर अगली महामारी आज आती है, तो दुनिया को अभी भी वैसे कमजोरियों का सामना करना पड़ेगा, जिसने 5 साल पहले कोविड-19 को फैलने का मौका दिया था।
अगली महामारी से लड़ने के लिए 194 देश संधि पर बातचीत कर रहे हैं।