प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले व्हाइट हाउस ने कहा- भारत-अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह मोदी के स्वागत के लिए काफी उत्सुक है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि क्वाड में भारत और अमेरिका एक-दूसरे का सहयोग करते हैं और दोनों के बीच महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है। बता दें कि भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में क्वाड समूह बनाया था।
दूसरी बार अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह दूसरी बार अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने 2016 में इसे संबोधित किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक 9 साल के कार्यकाल में अमेरिका के 4 राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की है। इस बार प्रधानमंत्री को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसकी अगवानी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन करेंगी।