हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड; विदेश में हत्याओं को लेकर क्या कहता है अंतरराष्ट्रीय कानून?
खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में तनाव बढ़ता जा रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस हत्या में भारत का हाथ होने की बात कह रहे हैं और मामले की जांच को लेकर अड़े हैं। दूसरी ओर, भारत इन आरोपों को नकार रहा है और कनाडा से सबूतों की मांग कर रहा है। आइए समझते हैं कि इस पूरे मामले पर अंतरराष्ट्रीय कानून क्या कहता है।
कौन से अंतराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हो सकता है?
ट्रूडो का कहना है कि विदेशी सरकार द्वारा कनाडा की धरती पर किसी कनाडाई नागरिक की हत्या देश की संप्रभुता का उल्लंघ है। अलजजीरा से बात करते हुए ब्रिटेन के रीडिंग विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कानून के प्रोफेसर मार्को मिलानोविक ने कहा, "अगर ट्रूडो के ये आरोप सच साबित हुए तो इसे अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन माना जाएगा। एक राज्य सरकार बगैर अनुमति अपने एजेंटों को दूसरे राज्य में नहीं भेज सकती।"
संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उल्लंघन का आरोपी होगा भारत
कनाडाई अंतरराष्ट्रीय आपराधिक वकील अमांडा घरेमानी ने कहा, "अगर इस मामले में भारत की संलिप्तता सामने आई तो यह संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन होगा। इस चार्टर में कहा गया है कि सभी सदस्यों को अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों में किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ बल के उपयोग से बचना चाहिए। ये न केवल अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का भी उल्लंघन है।"
क्या अंतरराष्ट्रीय कोर्ट का सहारा ले सकता है कनाडा?
मिलानोविक के मुताबिक, अगर भारत के खिलाफ सबूत सामने आते हैं तो कनाडा संयुक्त राष्ट्र के मुख्य न्यायिक अंग अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में मामला दायर कर सकता है। हालांकि, दोनों देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किए हुए हैं, जिसमें कहा गया है कि विवाद की स्थिति में किसी भी मामले का निपटारा अंतर्राष्ट्रीय अदालत में नहीं होगा। यानी ICJ में मामला चलाने के लिए भारत की सहमति जरूरी होगी।
तो अब आगे क्या हो सकता है?
विशेषज्ञों के मुताबिक, ICJ में किसी मामले का फैसला आने से पहले दोनों देशों को कई कदम उठाने होंगे। घरेमानी ने कहा, "कोर्ट जाने से पहले कनाडा भारत से क्षतिपूर्ति की मांग के लिए द्विपक्षीय बातचीत कर सकता है। दोनों देशों के बीच ये समझौता भी हो सकता है कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।" विशेषज्ञों का कहना है कि ये सबूत, उनकी प्रकृति, राजनीतिक इच्छाशक्ति और देशों की प्रतिक्रिया जैसे कई वजहों पर भी निर्भर करेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
हरदीप सिंह निज्जर की 8 जून, 2023 को कनाडा में गुरु नानक सिख गुरुद्वारे के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसे लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद चल रहा है। कनाडा ने आरोप लगाया है कि निज्जर की हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ है। भारत ने इन आरोपों को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताया है। दोनों देशों ने अपने-अपने यहां से एक-दूसरे के राजनयिकों को भी निकाल दिया है।