प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को जाएंगे अमेरिका, राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ करेंगे रात्रिभोज
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जून को अमेरिका के दौरे पर जाएंगे। उनके लिए राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगी।
बाइडन की ओर से यह तीसरा औपचारिक राजकीय रात्रिभोज होगा। इससे पहले उन्होंने दिसंबर में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अप्रैल में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक येओल की मेजबानी की थी।
चीन के खतरे को देखते हुए बाइडन मोदी की यात्रा के जरिए अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दे सकते हैं।
यात्रा
व्हाइट हाउस ने यात्रा पर जारी किया बयान
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा पर व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा, "यह यात्रा मुक्त, खुले, समृद्ध और सुरक्षित हिंद-प्रशांत के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता, रक्षा, स्वच्छ ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित हमारी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को बढ़ाने के हमारे साझा संकल्प को मजबूत करेगी।"
बयान के अनुसार, "नेता शैक्षिक आदान-प्रदान और लोगों के संबंधों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही जलवायु परिवर्तन से लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा जैसी आम चुनौतियों पर मिलकर काम करेंगे।"