Page Loader
रूस-यूक्रेन युद्ध पर व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के साथ समझौते को तैयार, फिलहाल कोई शर्त नहीं
व्लादिमीर पुतिन रूस और यूक्रेन युद्ध पर समझौते को तैयार

रूस-यूक्रेन युद्ध पर व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के साथ समझौते को तैयार, फिलहाल कोई शर्त नहीं

लेखन गजेंद्र
Dec 20, 2024
10:13 am

क्या है खबर?

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समझौता करने को तैयार हो गए हैं। उन्होंने रूसियों के साथ अपने वार्षिक प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान एक सरकारी टीवी पर सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि वह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संभावित बातचीत में यूक्रेन के मुद्दे पर समझौता करने के लिए तैयार हैं और इसके लिए कोई शर्त नहीं है।

जवाब

4 साल से नहीं मिले पुतिन

पुतिन ने एक अमेरिकी पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, "मैं इसके लिए तैयार हूं, निश्चित रूप से, किसी भी समय। और अगर वह चाहेंगे तो मैं बैठक के लिए भी तैयार रहूंगा। सबसे पहले, मुझे नहीं पता कि हम उनसे कब मिलेंगे क्योंकि वे इस बारे में कुछ नहीं कहते। मैंने उनसे 4 साल से ज्यादा समय से बात नहीं की है।" पुतिन ने यह भी कहा कि दूसरे पक्ष को भी तैयार रहने की जरूरत है।

समझौता

पुतिन ने बड़े क्षेत्रीय समझौते से इंकार किया

पिछले महीने रॉयटर्स ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी कि पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध विराम समझौते के लिए बातचीत को तैयार हैं, लेकिन कोई बड़ा क्षेत्रीय समझौता नहीं करना चाहते। साथ ही उन्होंने यूक्रेन को NATO में शामिल होने की महत्वाकांक्षा को छोड़ने पर भी जोर दिया था। पुलिस ने यह भी कहा कि वह केवल यूक्रेन के वैध प्राधिकारियों के साथ ही हस्ताक्षर करेंगे, जिसे क्रेमलिन केवल यूक्रेनी संसद ही मानता है।

जानकारी

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की खाई है कसम

डोनाल्ड ट्रंप खुद को समझौता कराने में माहिर बताते हैं। उन्होंने 1987 में 'ट्रंप: द आर्ट ऑफ द डील' भी लिखी है। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव से पहले और बीच में रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कसम खाई थी। हालांकि, उन्होंने इसकी रणनीति नहीं बताई।