व्लादिमीर पुतिन की आलोचना करने वाले रूसी शेफ एलेक्सी जिमिन सर्बिया के होटल में मृत मिले
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन युद्ध को लेकर उनकी कड़ी आलोचना करने वाले रूसी टेलीविजन शेफ एलेक्सी जिमिन सर्बिया के एक होटल में मृत पाए गए। BBC के मुताबिक, 52 वर्षीय एलेक्सी जिमिन सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए। वे ब्रिटेन एंग्लोमेनिया के बारे में अपनी नई किताब के प्रचार के लिए सर्बिया गए थे। सर्बियाई अधिकारियों ने बताया कि जिमीन की मृत्यु में कोई संदिग्ध परिस्थिति नहीं मिली है।
पोस्टमॉर्टम और विष विज्ञान विभाग की रिपोर्ट की हो रही जांच
सर्बिया के जांच अधिकारियों का कहना है कि जिमिन की मौत के बाद उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विष विज्ञान विभाग की रिपोर्ट की जांच की जा रही है। जिमिन के रेस्तरां ने शोक जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारे लिए, एलेक्सी न केवल एक सहकर्मी था, बल्कि एक दोस्त, एक करीबी साथी भी था, जिसके साथ हमने कई अनुभव साझा किए- अच्छे, दयालु और कभी-कभी दुखद।' जिस होटल में जिमिन रुके थे, वहां सभी ने उनको खुश पाया था।
कौन थे एलेक्सी जिमिन?
एलेक्सी जिमिन रूस में मशहूर शख्सियत थे। वे रूसी चैनल NTV पर लोकप्रिय 'कुकिंग विद एलेक्सी जिमिन' शो चलाते थे। जिमिन ने 2014 में रूस के क्रीमिया पर कब्जे के बाद काफी आलोचना कर देश छोड़ दिया था। उसके बाद वे लंदन में बस गए और अपना व्यवसाय शुरू किया। इस दौरान वे टीवी चैनल पर शो करते रहे। 2022 में यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर काफी विरोधी पोस्ट लिए और शो बंद कर दिया।