व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई, बोले- वे सुरक्षित नहीं
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुतिन ने कजाकिस्तान में पत्रकारों से कहा, "जिस तरह के अमेरिकी चुनाव आगे बढ़ा, उससे मैं स्तब्ध हूं। ट्रंप के खिलाफ संघर्ष में बिल्कुल असभ्य तरीकों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें हत्या का प्रयास भी शामिल है और यह एक से अधिक बार हुआ है। मुझे लगता है कि वह अब भी सुरक्षित नहीं हैं।"
आगे क्या बोले पुतिन?
पुतिन ने आगे कहा, "दुर्भाग्य से, अमेरिका के इतिहास में विभिन्न घटनाएं घटित हुई हैं। मुझे लगता है कि वह (ट्रंप) बुद्धिमान हैं और मुझे उम्मीद है कि वह सतर्क हैं और इसे समझते हैं।अधिक आश्चर्य तब हुआ जब अमेरिकी चुनाव अभियान के दौरान राजनीतिक विरोधियों द्वारा ट्रंप के परिवार और बच्चों की आलोचना की गई। यह विद्रोही तरीका है और रूस में तो "डाकू" भी ऐसे तरीके नहीं अपनाते।" इस दौरान उन्होंने यूक्रेन युद्ध पर भी बात की।
ट्रंप पर हुआ 2 बार हमला
राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान ट्रंप पर 2 बार जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। पहला हमला जुलाई में पेंसिल्वेनिया में हुआ, जहां बटलर में एक रैली के दौरान उनको दूर से गोली मारी गई। गोली उनके कान को छूकर निकली। हमलावर वहीं मार दिया गया। दूसरा हमला फ्लोरिडा स्थित वेस्ट पाम बीच पर इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स के बाहर हुआ, जिसमें 300 मीटर दूर से झाड़ियों के बीच से गोली चलाई गई। बंदूकधारी पुलिस गिरफ्त में है।