Page Loader
वियतनाम: हनोई में 9 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 50 की मौत
वियतनाम के हनोई में अपार्टमेंट में आग लगने से 50 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्सल)

वियतनाम: हनोई में 9 मंजिला रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 50 की मौत

लेखन गजेंद्र
Sep 13, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

वियतनाम की राजधानी हनोई में मंगलवार रात एक 9 मंजिला रिहायशी इमारत में भीषण आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स ने राज्य मीडिया एजेंसी के माध्यम से बताया कि हादसा रात करीब 11ः30 (स्थानीय समयानुसार) बजे हुआ। इस दौरान लोग इमारत स्थित अपने फ्लैट्स में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमारत के 45 फ्लैट में करीब 150 लोग रहते थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

हादसा

इमारत तक पहुंचने के लिए अग्निशमन दल को करनी पड़ी मशक्कत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमारत के तंग गली में स्थित होने के कारण उस तक पहुंचने के लिए अग्निशमन दल को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ा। बाद में दमकल गाड़ियों को इमारत से 300 से 400 मीटर दूर खड़ा करना पड़ा और वहीं से आग से बुझाने की कोशिश की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने के बाद दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 50 की मौत हो गई।

जांच

पुलिस ने शुरू की आग लगने के कारणों की जांच

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग पर काफी घंटों की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया। इमारत से 70 लोगों को बाहर निकाला गया था। पुलिस का कहना है कि अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में एक इमारत में आग लगने से 73 लोगों की मौत हुई थी।