अमेरिका: लॉस एंजिल्स में अभी नहीं थमा आग का तांडव, भारी तूफान से फिर मचेगी तबाही
क्या है खबर?
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य की जंगल की आग अभी थमी नहीं है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने संभावना जताई है कि सप्ताह भर में तेज हवाएं एक बार फिर आग को बढ़ाएंगी। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी है।
द गार्डियन के मुताबिक, अधिकारियों ने लॉस एंजिल्स में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की संभावना को देखते हुए मंगलवार रात से स्थिति और खराब होने का अनुमान जताया है।
उन्होंने लोगों से घर छोड़ने को कहा है।
आग
आग पर कितना काबू?
CNN के मुताबिक, आग से पैलिसेड्स, ईटन औ हर्स्ट का करीब 60 वर्ग मील का क्षेत्रफल जल गया है, जो पेरिस से भी बड़ा है। इसमें सबसे ज्यादा तबाही पैलिसेड्स और ईटन आग ने मचाई है।
सोमवार सुबह तक पैलिसेड्स आग का 14 प्रतिशत काबू कर लिया गया है। सबसे घातक ईटन आग पर 33 प्रतिशत काबू पाया गया है। हर्स्ट आग पर 95 प्रतिशत काबू है।
आग में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है।
नुकसान
कितना हुआ नुकसान?
पैसिफिक पैलिसेड्स में लगी आग ने 23,700 एकड़ से ज्यादा भूमि को राख कर दिया है। यहां कम से कम 8 लोगों की जान गई है औऱ 5,800 इमारतें नष्ट हुई हैं।
ईटन आग ने पासाडेना के पास 16 लोगों की जान ली है और 14,117 एकड़ में फैलकर तबाही मचा दी। यहां 7,000 से अधिक इमारतें जलकर राख हो गई।
हर्स्ट आग ने सैन फर्नांडो के पास 799 एकड़ जमीन को अपनी चपेट में लिया है।
जानकारी
डोनाल्ड ट्रंप करेंगे दौरा
आग से अब तक 2 लाख से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं और लाखों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने के बाद प्रभावित इलाकों का दौरा कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
हेलीकॉप्टर और विमानों से कुछ इस तरह बुझाई गई आग
Heroes of sky #Pilot. Praying for #LosAngeles 🙏🥹. pic.twitter.com/3kx5tsOpXU
— Neha Gurung (@nehaGurung1692) January 11, 2025