Page Loader
अमेरिका की विदेशी छात्रों को चेतावनी, कहा- परीक्षा या कक्षा छोड़ी तो रद्द होगा छात्र वीजा
अमेरिका ने भारतीय समेत विदेशी छात्रों को चेतावनी दी

अमेरिका की विदेशी छात्रों को चेतावनी, कहा- परीक्षा या कक्षा छोड़ी तो रद्द होगा छात्र वीजा

लेखन गजेंद्र
May 27, 2025
01:45 pm

क्या है खबर?

अमेरिका ने भारतीय समेत अन्य विदेशी छात्रों को बड़ी चेतावनी दी है, जिसमें कहा गया है कि अगर छात्र परीक्षा या कक्षाएं छोड़ता है तो उनका छात्र वीजा रद्द किया जा सकता है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने आधिकारिक बयान में कहा, "यदि आप स्कूल से पढ़ाई छोड़ देते हैं, कक्षाएं छोड़ देते हैं या अपने स्कूल को बताए बिना अपना अध्ययन कार्यक्रम छोड़ देते हैं, तो आपका छात्र वीजा रद्द किया जा सकता है।"

चेतावनी

छात्रों खो सकते हैं भविष्य में वीजा पात्रता- अमेरिका

अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर साझा अपने बयान में आगे लिखा, "वीजा रद्द करने के साथ ही छात्र भविष्य में अमेरिकी वीज़ा के लिए पात्रता खो सकते हैं। किसी भी समस्या से बचने के लिए हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और अपना छात्र दर्जा बनाए रखें।" बता दें कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार आने के बाद बिना किसी पूर्व सूचना के अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर वीजा रद्दीकरण की कार्रवाई तेज हो गई है।

योजना

वीजा के बाद ट्रंप की अन्य योजना से भी डर रहे हैं छात्र

ट्रंप प्रशासन फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन और यातायात उल्लंघन के मामले में भी वीजा रद्दी कर रहा है और छात्र का रिकॉर्ड SEVIS प्रणाली से हटा रहा है। SEVIS वेबसाइट होमलैंड सुरक्षा विभाग अंतरराष्ट्रीय छात्रों की जानकारी पर नजर रखने और प्रतिबंधित करने के लिए संचालित करता है। भारतीय और विदेशी छात्र ट्रंप प्रशासन की वैकल्पिक व्यावहारिक प्रशिक्षण (OPT) खत्म करने की योजना से भी डरे हुए हैं, जिससे छात्रों को स्नातक के बाद अमेरिका में नौकरी मिलती है।

ट्विटर पोस्ट

अमेरिका ने दी जानकारी