LOADING...
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स ने ऐसा क्या कहा, जिससे उनकी पत्नी उषा को लेकर भड़के लोग?
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स के बयान को लेकर लोगों ने उनकी पत्नी पर निशाना साधा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स ने ऐसा क्या कहा, जिससे उनकी पत्नी उषा को लेकर भड़के लोग?

लेखन गजेंद्र
Dec 08, 2025
04:40 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेन्स ने बड़े पैमाने पर प्रवास को अमेरिकी के सपने की चोरी बताकर एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि बाहर से अमेरिका आने वाले लोग स्थायी लोगों की नौकरियों के अवसर छीन रहे हैं, जिससे बाद उपयोगकर्ता भड़क गए। उन्होंने उनकी टिप्पणी को विदेशियों के प्रति घृणास्पद और पाखंड बताया है। उपयोगकर्ताओं ने उनकी टिप्पणी के बहाने उनकी पत्नी और बच्चों पर भी निशाना साधा।

दावा

वेन्स ने क्या कहा था?

वेन्स ने 'ICE ऑफ टिकटॉक' नाम के अकाउंट की ओर से साझा एक वीडियो को एक्स पर आगे बढ़ाते हुए लिखा, 'बड़े पैमाने पर प्रवास अमेरिकी सपने की चोरी है। यह हमेशा से ऐसा ही रहा है, और हर पोजीशन पेपर, थिंक टैंक का लेख, और इकोनॉमेट्रिक स्टडी जो इसके उलट सुझाव देती है, उसके लिए पुराने सिस्टम से अमीर हो रहे लोगों ने पैसे दिए हैं।' वीडियो में आव्रजन विभाग की कार्रवाई को सराहा जा रहा है।

विवाद

वेन्स के पोस्ट से लोग चिढ़े

वेन्स के इस पोस्ट के बाद लोगों की नाराजगी दिखी। उन्होंने एक्स पर भारतीय मूल की पत्नी उषा और उनके बच्चों को अमेरिका से वापस भेजने को कहा। लेखक और राजनीतिक टिप्पणीकार वजाहत अली ने वेंस के पोस्ट पर लिखा, 'इसका मतलब है कि आपको उषा, उसके भारतीय परिवार और अपने द्विजातीय बच्चों को वापस भारत भेजना होगा।' एक अन्य ने लिखा, 'रुको, क्या तुम्हारी पत्नी अमेरिका आए प्रवासी परिवार से भारतीय नहीं है?'

Advertisement

कार्रवाई

अमेरिका में आव्रजन विभाग की कार्रवाई तेज

वेन्स की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में प्रवासियों के खिलाफ एक नई जंग छेड़ दी है। व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड्स पर हुई गोलीबारी में एक अफगान नागरिक के पकड़े जाने पर उन्होंने अफगानिस्तान के नागरिकों के आव्रजन संबंधी कार्यक्रमों को रोक दिया है। इसके अलावा उन्होंने 19 उच्च जोखिम वाले देशों पर यात्रा प्रतिबंध पहले से लगाया है, जिसे बढ़ाकर 30 करने की तैयारी है।

Advertisement

विवाद

अपनी पत्नी के धर्म को लेकर भी निशाने पर आ चुके हैं वेन्स

यह पहला मौका नहीं है, जब वेन्स को अपनी टिप्पणी के बाद लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी हो। इससे पहले उन्होंने पॉडकास्ट पर अमेरिकियों के लिए अपनी जाति, भाषा या रंग के पड़ोसियों को प्राथमिकता देना उचित और स्वीकार्य बताया था। इसकी काफी निंदा हुई थी। इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होंने उषा के भविष्य में ईसाई धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी। हालांकि, विवाद होने पर उन्होंने कहा था कि उषा के धर्म परिवर्तन की कोई योजना नहीं है।

Advertisement