अमेरिका: भारतीय मूल के काश पटेल को FBI का निदेशक नियुक्त किया गया
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खास भारतीय मूल के काश पटेल को संघीय जांच ब्यूरो (FBI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। FBI देश की शीर्ष कानून प्रवर्तन एजेंसी है।
उनकी नियुक्ति को लेकर अमेरिकी सीनेट ने मंजूरी दी है, जिसमें 51:49 से फैसला हुआ।
इस दौरान 2 रिपब्लिकन सीनेटर मेन की सीनेटर सुज़ैन कोलिन्स और अलास्का की सीनेटर लिसा मुर्कोव्स्की, डेमोक्रेट्स के साथ विपक्ष में मिल गए और पटेल के विरोध में मतदान किया।
बयान
काश पटेल ने क्या कहा?
सीनेट में अपनी नियुक्ति की पुष्टि होने के बाद उन्होंने कहा कि FBI का कोई राजनीतिकरण नहीं होगा और कोई प्रतिशोधात्मक कार्रवाई नहीं होगी।
उन्होंने डेमोक्रेट्स पर पुरानी टिप्पणियों के अंशों को चुन-चुनकर पेश करने का आरोप लगाया।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'FBI के पास एक शानदार विरासत है, "जी-मेन" से लेकर 9/11 के बाद हमारे देश की सुरक्षा तक। अमेरिकी लोग एक ऐसी FBI के हकदार हैं जो पारदर्शी, जवाबदेह और न्याय के लिए प्रतिबद्ध हो।'
बयान
अमेरिका को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए चेतावनी- पटेल
पटेल ने आगे लिखा, 'हमारी न्याय प्रणाली के राजनीतिकरण ने जनता के विश्वास को खत्म कर दिया है, लेकिन आज यह खत्म हो गया। निदेशक के रूप में मेरा मिशन स्पष्ट है, अच्छे पुलिस वालों को रहने दें और FBI में विश्वास फिर स्थापित करें।'
पटेल ने कहा, 'जो अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, उनके लिए यह चेतावनी है, हम इस ग्रह के हर कोने में उनका पीछा करेंगे। मिशन प्रथम। अमेरिका हमेशा। आइए काम पर लग जाएं।'
खलबली
ट्रंप के आने से न्याय विभाग और FBI में खलबली
सीनेटर कोलिन्स और मुर्कोव्स्की ने अपने विरोध में पटेल की FBI को ऐसी दिशा में ले जाने की क्षमता के बारे में आशंका व्यक्त की, जो स्थापित कानून प्रवर्तन सिद्धांतों की जगह राजनीतिक निष्ठाओं के साथ अधिक मेल खाती है।
बता दें, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद 75 न्याय विभाग के वकीलों और FBI अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है और कुछ को बर्खास्त कर दिया गया है।
कुछ को पुन: नियुक्ति भी दी गई है।
पहचान
कौन हैं काश पटेल?
44 वर्षीय पटेल का पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है जिनका जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। उनका परिवार वडोदरा का रहने वाला है। पटेल पेश से वकील हैं।
उन्हें ट्रंप के करीबियों में गिना जाता है। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान वह राष्ट्रपति के उप सहायक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में आतंकवाद निरोध के वरिष्ठ निदेशक के रूप में कार्य कर चुके हैं।
पटेल ने FBI के पूर्व प्रमुख क्रिस्टोफर रे का स्थान लिया है।