डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा हमले को बताया 'भयानक वाकया', भारत को मिला अमेरिका का साथ
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF काफिले पर हुए आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अब इस हमले पर बयान आया है। ट्रंप ने पुलवामा हमले को 'भयानक वाकया' बताया। मीडिया से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, "मुझे इस हमले से जुड़ी कई रिपोर्ट मिली हैं। ये बेहद भयानक वाकया है। हम जल्द ही इस पर बयान जारी करेंगे। मैं चाहता हूं दोनों पड़ोसी देश (भारत-पाकिस्तान) अपने मामले सुलझा लें।"
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने जताया भारत के प्रति समर्थन
राष्ट्रपति ट्रंप के अलावा अमेरिकी विदेश विभाग ने भी भारत का मजबूती से समर्थन किया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद से अमेरिका भारत के संपर्क में है। अमेरिका न सिर्फ इस हमले की निंदा करता है बल्कि भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को इस हमले की जांच में मदद करनी चाहिए। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे कड़ी सजा देनी चाहिए।
'भारत को आत्मरक्षा का अधिकार'
अमेरिका के NSA जॉन बॉल्टन ने पुलवामा हमले पर शोक जताते हुए कहा था कि भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है और अमेरिका इस मामले में भारत के साथ है। बॉल्टन ने कहा कि अमेरिका, भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।
संयुक्त राष्ट्र समेत दुनियाभर ने की हमले की निंदा
CRPF के काफिले पर हुए हमले की दुनियाभर में निंदा की गई है। संयुक्त राष्ट्र ने भी इस कायराना वारदात की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वो उम्मीद करता है कि इसके दोषियों को उचित सजा दी जाएगी। अमेरिका, रूस, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, इजरायल और फ्रांस समेत दुनियाभर के कई देशों ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में वे भारत के साथ खड़े हैं।
पाकिस्तान की गीदड़भभकी
पुलवामा आतंकी हमले पर आधिकारिक बयान देते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने उल्टा भारत पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भारत ने बिना सबूतों के पाकिस्तान पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है और वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए भारत द्वारा हमला किए जाने की सूरत में जबाव देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खुद आतंकवाद से काफी नुकसान हुआ है।
जैश-ए-मोहम्मद ने किया था हमला
बीते गुरुवार को जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए और कई घायल हुए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। हमले को अंजाम देने वाले आतंकी का नाम आदिल अहमद डार था, जिसने विस्फोटकों से भरी कार से CRPF की बस में टक्कर मार दी थी।