Page Loader
अमेरिका: 10 वर्षीय बच्चे पर बैठी 154 किलो वजन की मां, सांस रुकने से मौत
अमेरिका में बच्चे के ऊपर बैठने से बच्चे की मौत

अमेरिका: 10 वर्षीय बच्चे पर बैठी 154 किलो वजन की मां, सांस रुकने से मौत

लेखन गजेंद्र
Mar 11, 2025
09:49 am

क्या है खबर?

अमेरिका के इंडियाना राज्य में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत उसकी वजनी मां के उसके ऊपर बैठने से हो गई। घटना वालपराइसो शहर में हुई। मृतक बच्चा डकोटा लेवी स्टीवंस है, जबकि उसकी मां 48 वर्षीय जेनिफर ली विल्सन हैं, जो उसका लालन-पालन कर रही थीं। महिला को कई मिनट तक अपने बच्चे के ऊपर बैठने से उसकी मौत का दोषी बताते हुए 6 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई, जिसमें एक वर्ष की सजा परिवीक्षा पर काटनी होगी।

घटना

क्या है पूरा मामला?

घटना पिछले साल 25 अप्रैल की है, जब डकोटा अपनी मां से बुरा व्यवहार कर पड़ोसी के घर भाग गया था। विल्सन उसे घर लेकर आई, तभी डकोटा ने खुद को जमीन पर गिरा लिया। विल्सन बच्चे को काबू करने के लिए उसके पेट के मध्य भाग पर कुछ देर बैठ गई और थोड़ी देर बाद डकोटा ने हिलना बंद कर दिया। विल्सन को लगा डकोटा मजाक कर रहा है। उन्होंने उसको पलट कर देखा तो उसकी सांस बंद थी।

सूचना

मां ने पुलिस को सूचना दी

विल्सन ने डकोटा को सीपाआर दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी मौत का कारण यांत्रिक श्वासावरोध था तथा मौत का तरीका हत्या था, जबकि विल्सन ने कोर्ट में दावा किया कि उसका इरादा बच्चे को भागने से रोकना था। डकोटा की लंबाई 4'10" और वजन 41 किलो था, जबकि विल्सन की लंबाई 4'11" और वजन 154 किलो था।