Page Loader
अमेरिका: पूर्व सैनिक ने चाकू दिखाकर विमान का अपहरण किया, यात्री ने गोली मारी
अमेरिका के पूर्व सैनिक ने बेलीज में ट्रॉपिक एयर विमान का अपहरण किया

अमेरिका: पूर्व सैनिक ने चाकू दिखाकर विमान का अपहरण किया, यात्री ने गोली मारी

लेखन गजेंद्र
Apr 18, 2025
10:08 am

क्या है खबर?

अमेरिका के एक पूर्व सैनिक ने बेलीज में एक छोटे ट्रॉपिक यात्री विमान का चाकू दिखाकर अपकरण कर लिया और उसे 2 घंटे तक हवा में घुमाता रहा। इस बीच यात्रियों के साथ हुई झड़प में कुछ लोग घायल हो गए, जबकि एक यात्री ने लाइसेंसी बंदूक से हमलावर को गोली मार दी। बेलीज पुलिस ने बताया कि हमलावर 49 वर्षीय अमेरिकी पूर्व सैनिक अकिनीला सावा टेलर है। यह पता नहीं चला कि वह विमान में चाकू कैसे लाया।

घटना

विमान में सवार थे 14 यात्री

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, विमान ने बेलीज के एक छोटे से शहर कोरोजल से उड़ान भरी थी और सैन पेड्रो जा रहा था, तभी हमलावकर ने यात्रियों को बंधक बना लिया। घटना के दौरान विमान में 14 यात्री और 2 चालक दल के सदस्य सवार थे। आरोपी चाहता था कि पायलट विमान को मेक्सिको ले जाए। विमान ने धमकी के कारण 2 घंटे तक हवा में रहा, लेकिन बीच में एक यात्री ने उसे गोली मार दी।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो आया सामने