डोनाल्ड ट्रंप भारत से बराबर टैरिफ वसूलने पर अड़े, बोले- मुझसे कोई बहस नहीं कर सकता
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत से बराबर का टैरिफ वसूलने के लिए अड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई उनसे बहस नहीं कर सकता है।
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के साथ बातचीत में पिछले दिनों अमेरिका दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टैरिफ मुद्दे पर हुई बातचीत का भी जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि भारत को वाशिंगटन के पारस्परिक टैरिफ से नहीं बख्शा जाएगा, जितना शुल्क भारत लेता है, उतना अमेरिका भी लेगा।
टैरिफ
ट्रंप की मोदी से क्या हुई थी बात?
राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी के साथ हुई अपनी बातचीत को याद करते हुए बताया, "मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा- वे यहां थे- मैंने कहा, 'हम यही करने जा रहे हैं: पारस्परिक। आप जो भी शुल्क लेंगे, मैं भी वही शुल्क लूंगा । उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) कहा, नहीं, नहीं, मुझे यह पसंद नहीं है। मैंने कहा- नहीं, नहीं, आप जो भी शुल्क लेंगे, मैं भी वही शुल्क लूंगा। मैं हर देश के साथ ऐसा कर रहा हूं।"
बयान
ऑटोमोबाइल सेक्टर पर लगता है 100 प्रतिशत टैरिफ- ट्रंप
न्यूज चैनल साक्षात्कार में ट्रंप के साथ एलन मस्क भी थे, जिन्होंने बताया कि भारत में अमेरिका से आयातित कुछ वस्तुओं खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में 100 प्रतिशत टैरिफ है।
उनके बगल में बैठे ट्रंप ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "हां, यह तो बहुत ज्यादा है। बहुत ज्यादा और दूसरों के लिए भी।"
उन्होंने कहा कि अगर अमेरिकी कंपनियां भारत में विनिर्माण संयंत्र स्थापित न करें तो ऐसे टैरिफ से भारत में बिक्री करना लगभग असंभव हो जाता है।
बयान
मुझसे कोई बहस नहीं कर सकता- ट्रंप
ट्रंप ने पारस्परिक टैरिफ सिस्टम को लेकर जोर देकर कहा, "कोई भी मुझसे बहस नहीं कर सकता। अगर मैंने 25 प्रतिशत कहा, तो वे कहेंगे, ओह, यह भयानक है। मैं अब ऐसा नहीं कहता... क्योंकि मैं कहता हूं, वे जो भी चार्ज करेंगे, हम भी चार्ज करेंगे। और आप जानते हैं क्या? वे रुक जाते हैं।'
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब ट्रंप ने भारत में टैरिफ लगाने को लेकर बयान दिया है।