
अमेरिका में विमान के अंदर से भारतीय मूल का पायलट गिरफ्तार, बाल यौन शोषण का आरोप
क्या है खबर?
अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक भारतीय मूल के पायलट को गिरफ्तार किया गया है। पायलट पर बाल यौन शोषण का आरोप है। आरोपी पायलट की पहचान फ्लोरिडा निवासी 34 वर्षीय रुस्तम भगवागर के रूप में हुई है। उसे विमान के सैन फ्रांसिस्को उतरने पर कॉकपिट के अंदर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। वह डेल्टा एयरलाइन के विमान में सह-पायलट था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
गिरफ्तार
10 साल से कम उम्र के बच्चे का किया यौन शोषण
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, आरोपी भगवागर पर 10 साल से 10 उम्र के बच्चे के साथ मौखिक यौन क्रिया (ओरल सेक्स) के 5 मामलों में मार्टिनेज डिटेंशन फैसिलिटी में रखा गया है। उसकी जमानत के लिए 41.8 करोड़ रुपये की धनराशि तय की गई है। कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी शेरिफ के जांच विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एक बच्चे ने यौन अपराध की शिकायत की थी, जिसके बाद अप्रैल 2025 से जांच शुरू हुई थी।
गिरफ्तार
कैसे गिरफ्तार किया गया?
जानकारी के मुताबिक, 26 जुलाई को रात साढ़े 9 बजे जैसे ही मिनियापोलिस से सैन फ्रांसिस्को की डेल्टा एयरलाइन की उड़ान 2809 सैन फ्रांसिस्को में उतरी, वैसे ही 10 मिनट बाद सादे कपड़ों में 7 सशस्त्र अधिकारी कॉकपिट में घुस गए। उन्होंने भगवागर को हथकड़ी लगाई और उसे अपने साथ विमान से नीचे उतारकर ले गए। अन्य अधिकारियों ने आरोपी का सामान जब्त कर लिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
जांच
डेल्टा एयरलाइंस ने निलंबित किया
पुलिस ने बताया कि आरोपी भगवागर के पास बोइंग 737-500 उड़ाने का लाइसेंस है। वह पहले सैन रेमन, टेक्सास में रहता था। पुलिस ने अप्रैल में जांच के बाद सबूत इकट्ठा किए, इसके बाद गिरफ्तारी वारंट हासिल कर उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अभी जांच जारी है। डेल्टा एयरलाइन का कहना है कि उसने जांच पूरी होने तक आरोपी पायलट को निलंबित कर दिया है, वह इस घृणित मामले में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को पूरा सहयोग करेगा।
ट्विटर पोस्ट
पायलट की गिरफ्तारी का वीडियो
🚨 Delta co-pilot arrested at SFO after landing from
— Sourabh (@vellasrv) July 28, 2025
Minneapolis!
Federal agents stormed cockpit on child sexual abuse
material charges
Video shows dramatic scene.
Who is the pilot? Stay tuned! 😱 #BreakingNews pic.twitter.com/bA8k5p15VK