Page Loader
अमेरिका: लॉस एंजिल्स की आग में 24 की मौत, 7 दिन बाद भी काबू नहीं
लॉस एंजिल्स में आग बुझाने की कोशिश जारी है (तस्वीर: एक्स/@AshiishKushwaha)

अमेरिका: लॉस एंजिल्स की आग में 24 की मौत, 7 दिन बाद भी काबू नहीं

लेखन गजेंद्र
Jan 13, 2025
10:10 am

क्या है खबर?

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। अब तक आग के कारण 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 अन्य लापता हैं। अग्निशमन विभाग के कर्मचारी और पूरा शासन आठवें दिन भी आग के आगे बेबस नजर आ रहा है। आग की वजह से 12,000 से अधिक इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। कनाडा और मैक्सिको के साथ 7 अमेरिकी राज्यों की टीम आग बुझाने में लगी हैं।

आग त्रासदी

मंगलवार और बुधवार को खतरा

अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि अभी खतरा कम नहीं हुआ है क्योंकि मंगलवार और बुधवार को तूफान बढ़ने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और पहाड़ों में 113 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी है। लॉस एंजिल्स काउंटी में 3.19 लाख लोगों को घर खाली करने को कहा गया है।

नुकसान

ट्रंप ने नाराजगी जताई?

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आग न बुझने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा, 'लॉस एंजिल्स में आग अभी भी भड़की है। अक्षम नेताओं को नहीं पता कि आग को कैसे बुझाया जाए। हजारों शानदार घर जलकर राख हो गए और जल्द कई अन्य राख होंगे। हर जगह मौत का मंजर है। यह हमारे देश के इतिहास की सबसे भयानक आपदाओं में एक है। वे आग बुझा ही नहीं सकते। उन्हें क्या हो गया है?'

नुकसान

कितना हुआ नुकसान?

सरकार की ओर से अभी तक नुकसान के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन निजी फर्माें का अनुमान है कि आग से 170 अरब डॉलर (लगभग 16 लाख करोड़ रुपये) का नुकसान होने की संभावना है। नुकसान का बड़ा कारण करोड़ों के मकानों का आग की चपेट में आना है। घरों के जलने के कारण अब सैकड़ों लोगों को राहत शिविरों में जगह न मिलने के कारण सड़कों पर रात गुजारने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

ट्विटर पोस्ट

विमान से दिखता भयावह दृश्य