अमेरिका: लॉस एंजेलिस में जंगल की आग अस्पतालों तक पहुंची, मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
क्या है खबर?
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजेलिस शहर में जंगल की आग ने पैसिफिक पैलिसेड्स में तबाही मचानी शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शहर में आग के कारण मरीजों को अस्पताल से तेजी से निकाला जा रहा है। अधिकतर मरीज स्ट्रेचर में बैठे नजर आ रहे हैं।
मरीजों को अस्पताल से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अभी तक आग में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
मरीजों को सुरक्षित निकाला गया
🚨 #BREAKING: Patients are being rapidly evacuated from the hospital due to the Eaton Fire near Los Angeles
— Nick Sortor (@nicksortor) January 8, 2025
This looks like literal hell. pic.twitter.com/GboKsaT4aQ
आग
कैसे लगी आग?
लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग ने बताया कि मंगलवार सुबह पैलिसेड्स आग पैलिसेड्स ड्राइव के दक्षिण-पूर्व से शुरू हुई थी। कुछ ही घंटों में यह लगभग 3,000 एकड़ में फैल गई।
आग पहाड़ों और पासाडेना के बीच बसे अल्ताडेना से शुरू हुई थी। इससे 30,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
यह घटना राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा सांता एना तूफान की चेतावनी देने के ठीक बाद हुई। तूफान की वजह से आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।