Page Loader
अमेरिका: लॉस एंजिल्स की आग में राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे का आलीशान घर खाक
लॉस एंजिल्स में लगी आग में हंटर बाइडन का घर खाक

अमेरिका: लॉस एंजिल्स की आग में राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे का आलीशान घर खाक

लेखन गजेंद्र
Jan 09, 2025
12:43 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग से कई बड़ी हस्तियों की संपत्ति नष्ट हो गई, जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन की संपत्ति भी शामिल है। डेली मेल ने बताया कि लॉस एंजिल्स काउंटी में सांता मोनिका पहाड़ से सटे मालिबू में हंटर का आलीशान घर आग में जलकर खाक हो गया। हंटर ने मकान को 13.50 लाख रुपये में किराए पर दिया था। इसकी कीमत 36 करोड़ रुपये से अधिक थी।

संपत्ति

राष्ट्रपति बाइडन ने भी जताया दुख

इस घर में 3 बेडरूम, 3 बाथरूम थे। यह घर 1950 के दशक में बना था। यहां से प्रशांत महासागर का मनोरम दृश्य दिखाई देता था। आलीशान मकान में समुद्र के दृश्य वाली निजी बालकनी वाला अतिथि स्टूडियो था, जिसका उपयोग हंटर चित्रों पर काम करने के लिए करते थे और अपनी जीवनशैली का खर्च चलाते थे। राष्ट्रपति बाइडन ने सांता मोनिका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनका बेटा और बहू यहीं रहते थे। वह भी आश्चर्यचकित हैं।

आग

लॉस एंजिल्स में 1,000 से अधिक घरों को हुआ नुकसान

लॉस एंजिल्स में लगी आग ने अब तक 1,000 से अधिक आलीशान घरों को नुकसान पहुंचाया है, जो समुद्र तट से निकट पहाड़ों पर बेहद खूबसूरती से बने थे। आग में हंटर के पड़ोस का घर भी नष्ट हो गया है, जिसे हंटर की गुप्तचर सेवा सुरक्षा टीम ने 14 लाख रुपये प्रति माह के किराए पर लिया था। बता दें, पैसिफिक पैलिसेड्स में हॉलीवुड की महान हस्तियों के घर भी बने हुए हैं, जो आग से संकट में हैं।

ट्विटर पोस्ट

हंटर बाइडन के घर की तस्वीरें

आग त्रासदी

अब तक 5 की मौत

मंगलवार सुबह पैलिसेड्स आग पैलिसेड्स ड्राइव के दक्षिण-पूर्व से शुरू हुई थी, जो कुछ ही घंटों में 3,000 एकड़ से अधिक इलाकों में फैल गई। आग कई जगह लगी थी। अब तक हादसे में 5 लोगों की जान जा चुकी है और 70,000 से अधिक लोग बचाए गए हैं। भीषण आग को देखते हुए शहर में आपातकाल की स्थिति घोषित की गई है। वाशिंगटन ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मदद भेजी है।