Page Loader
अमेरिका: लॉस एंजिल्स के जंगलों में फिर लगी आग, 50,000 से अधिक लोगों को निकाला गया
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फिर भड़की आग (तस्वीर: एक्स/@AutismCapi)

अमेरिका: लॉस एंजिल्स के जंगलों में फिर लगी आग, 50,000 से अधिक लोगों को निकाला गया

लेखन गजेंद्र
Jan 23, 2025
10:29 am

क्या है खबर?

अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स में एक बार फिर आग भड़क उठी है, जिससे हड़कंप मच गया है। ह्यूजेस की आग ने जंगल में बढ़ना शुरू कर दिया है। आग फैलने से पहले 50,000 से अधिक निवासियों को वहां से निकलने का आदेश दिया गया है। आग बुधवार की सुबह कास्टिक झील के पास लगी और तेजी से 9,400 एकड़ क्षेत्र में फैल गई है। कैलिफोर्निया वन और अग्नि सुरक्षा विभाग ने आग पर काबू नहीं पाया है।

आग

रिहायशी इलाकों में फैल सकती है आग

आग अभी रिहायशी इलाके में नहीं फैली है, लेकिन नॉर्थलेक हिल्स एलिमेंट्री स्कूल और कास्टिक एलिमेंट्री एवं मिडिल स्कूल सहित कई क्षेत्रों के लिए निकासी आदेश जारी किए गए हैं। आपातकालीन परिचालन के लिए अंतरराज्यीय राजमार्ग 5 को लगभग 48 किमी तक बंद कर किया गया है। एलए काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि 31,000 से अधिक लोगों को खाली करने का आदेश दिया गया है, तथा 23,000 लोगों को निकासी चेतावनी दी गई है।

हादसा

पुरानी आग पर कितना हुआ काबू

पिछले दिनों लगी पैलिसेड्स की आग ने 23,448 एकड़ क्षेत्र को जला दिया है। हालांकि, यहां 68 प्रतिशत पर काबू पा लिया गया है। ईटन आग ने 14,021 एकड़ क्षेत्र को जला दिया है। इसकी 91 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। सैन डिएगो में लिलाक की आग पर 95 प्रतिशत नियंत्रण पा लिया गया है, जबकि रिवरसाइड में क्ले आग पर 45 प्रतिशत नियंत्रण पाया गया है। नई आग हवा की गति से बढ़ने की संभावना है।

ट्विटर पोस्ट

आग पर नियंत्रण की जानकारी नहीं