Page Loader
अमेरिका के एरिजोना में हवा में टकराए 2 छोटे विमान, 2 लोगों की मौत
अमेरिका के एरिजोना में 2 विमान हवा में टकराए (तस्वीर: एक्स/@MeidasTouch)

अमेरिका के एरिजोना में हवा में टकराए 2 छोटे विमान, 2 लोगों की मौत

लेखन गजेंद्र
Feb 20, 2025
09:14 am

क्या है खबर?

अमेरिका में विमान हादसे रुक नहीं रहे हैं। अब एरिजोना राज्य के मराना क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर 2 छोटे विमानों की हवा में टक्कर हो गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है। संघीय उड्डयन प्रशासन ने बताया कि दोनों विमानों में 2-2 व्यक्ति सवार थे, जो सुबह 8:25 बजे टक्सन के बाहरी इलाके में स्थित हवाई अड्डे पर टकरा गए। आसमान में टक्कर लैंकेयर 360 एमके II और सेसना 172एस के बीच हुई है।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

NBC न्यूज के मुताबिक, मराना हवाई अड्डा एक अनियंत्रित क्षेत्र है, जिसमें कोई ऑपरेटिंग एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल टावर नहीं है। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने बताया कि विमान हवाई पट्टी के ऊपर हवा के बहाव के दौरान टकरा गए थे, जिसमें सेसना बिना किसी घटना के उतर गया, जबकि लैंकेयर हवाई पट्टी के पास जमीन से टकराया और उसमें आग लग गई। मृतकों में दोनों एक विमान में सवार थे, जबकि दूसरे विमान के पायलट घायल हैं।

ट्विटर पोस्ट

अमेरिका में विमान हादसा

खतरा

अमेरिका के अधिकतर हवाई अड्डों पर नहीं है टावर

अमेरिका के अधिकांश हवाई अड्डों पर हवाई यातायात नियंत्रण टावर नहीं हैं और केवल वाणिज्यिक यातायात वाले हवाई अड्डों पर ही टावरों की उपस्थिति का पता चलता है। NTSB के पूर्व अन्वेषक जेफ गुज़ेटी ने बताया कि इन हवाई क्षेत्रों में जहां यातायात नियंत्रण टावर मौजूद नहीं हैं, पायलट अपनी लैंडिंग और उड़ान की घोषणा करने के लिए एक निर्दिष्ट रेडियो चैनल का उपयोग करते हैं। पायलट-इन-कमांड अन्य विमानों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है।

हादसे

अमेरिका में जनवरी से अब तक 9 विमान हादसे

अमेरिका में जनवरी से अब तक कुल 8 विमान हादसे हुए, जिसकी जांच FAA कर रही है। 3 जनवरी को कैलिफोर्निया में छोटा विमान इमारत से टकराया था, जिसमें 2 मौत हुई थी। 30 जनवरी को वाशिंगटन में अमेरिकी एयरलाइंस का विमान सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया, जिसमें 67 मौत हुई। 1 फरवरी को फिलाडेल्फिया में 6 मौत हुई। फिलीपींस में सैन्य विमान दुर्घटना में 4 और अलास्का में 10 की मौत हुई। इसके अलावा 2 छोटी घटनाएं हुई हैं।

जानकारी

कुछ दिन पहले एरिजोना में टकराए थे 2 विमान

कुछ दिन पहले 11 फरवरी को एरिजोना के स्कॉट्सडेल हवाई अड्डे पर 2 विमान आपस में टकरा गए थे। हवाई पट्टी पर मोटली क्रू गायक विंस नील का जेट विमान फिसल गया और दूसरे विमान से टकरा गया। हादसे में पायलट की मौत हुई थी।