योग दिवस से पहले UN महासचिव एंटीनियो गुटेरेस का संदेश, बोले- योग के लाभ अनमोल
क्या है खबर?
संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश जारी कर लोगों से दुनिया को और अधिक सामंजस्यपूर्ण बनाने का संकल्प लेने को कहा।
उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, "योग तन, मन, मानवता और प्रकृति को जोड़ता है। दुनियाभर के लाखों लोगों के लिए यह शांति, शक्ति और सद्भाव का स्रोत है। एक खतरनाक और बंटी हुई दुनिया में इस प्राचीन अभ्यास के लाभ विशेष रूप से अनमोल हैं।"
संदेश
इस बार योग दिवस का थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम' है
एंटोनियो गुटेरेस ने कहा, "योग चिंता को कम कर मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आइए हम एकता की भावना को अपनाएं और लोगों, ग्रह और खुद के लिए एक बेहतर, अधिक सामंजस्यपूर्ण दुनिया बनाने का संकल्प लें।"
बता दें कि इस बार योग दिवस की थीम 'वसुधैव कुटुम्बकम' है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में योग दिवस मनाएंगे। ब्रिटेन के लंदन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ट्राफलगर स्क्वायर पर योग दिवस समारोह आयोजित करेंगे।