ब्रिटेन: प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त किया, इन्हें मिली जिम्मेदारी
क्या है खबर?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है और जेम्स क्लेवरली को नया मंत्री नियुक्त किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में फिलिस्तीन के समर्थन में हो रही रैलियों पर पुलिस के कार्रवाई न करने की आलोचना के लिए ब्रेवरमैन को उनके पद से बर्खास्त किया गया है।
उन्होंने पिछले हफ्ते सुनक के खिलाफ जाकर मामले पर एक लेख भी लिखा था।
नई नियुक्ति
जेम्स क्लेवरली बनाए गए नए गृह मंत्री
डाउनिंग स्ट्रीट ने पुष्टि की है कि आज सुबह सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त किए जाने के बाद जेम्स क्लेवरली को नया गृह मंत्री नियुक्त किया गया है।
जेम्स क्लेवरली ने ट्वीट कर लिखा, 'गृह सचिव नियुक्त किया जाना सम्मान की बात है। लक्ष्य स्पष्ट है, मेरा काम इस देश में लोगों को सुरक्षित रखना है।'
सुनक ने सत्ता में रहते हुए लगभग 13 महीने के बाद मंत्रिमंडल में ये पहला बड़ा फेरबदल किया है।
मामला
ब्रेवरमैन ने क्या कहा था?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,अपने लेख में ब्रेवरमैन ने फिलिस्तीन समर्थक रैलियों को "नफरती मार्च" करार दिया था।
उन्होंने लिखा था, "आक्रामकता में शामिल दक्षिणपंथी और राष्ट्रवादी प्रदर्शनकारियों को पुलिस की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिलिस्तीन समर्थक भीड़ को बड़े पैमाने पर नजरअंदाज कर दिया जाता है, भले ही वे स्पष्ट रूप से कानून तोड़ रहे हों।"
आरोप है कि उनके इस रवैये के कारण तनाव बढ़ गया था।
ब्रेवरमैन
ब्रेवरमैन ने टिप्पणी से बढ़ा सुनक पर उन्हें पद से हटाने का दबाव
ब्रेवरमैन का समर्थन मिलने के बाद दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारी लंदन की सड़कों पर उतर आए थे, जिससे सुनक पर मामले में कार्रवाई का दबाव बढ़ गया।
इसके कारण विपक्षी पार्टी के साथ-साथ ब्रेवरमैन की कंजर्वेटिव पार्टी के कुछ नेताओं ने भी उनकी इस टिप्पणी का विरोध किया था और सुनक सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था।
बता दें कि ब्रेवरमैन प्रधानमंत्री सुनक सरकार की सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक हैं।
मंत्री
ब्रेवरमैन 2022 में भी हुई थीं बर्खास्त, सुनक ने बनाया था दोबारा मंत्री
बता दें कि ब्रेवरमैन को सितंबर, 2022 में पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस द्वारा भी मंत्री पद पर नियुक्त किया गया था, लेकिन अपने निजी ईमेल से एक आधिकारिक दस्तावेज भेजने के कारण उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा।
इस्तीफे के कुछ दिनों बाद जब सुनक प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ब्रेवरमैन को वापस से मंत्री नियुक्त कर दिया।
कुछ रिपोर्ट्स् के अनुसार, ब्रैवरमैन की टिप्पणी अगले आम चुनाव से पहले दक्षिणपंथियों को लुभाने की सुनक की चाल हो सकती है।
विवादित टिप्पणियां
पहले भी विवादित टिप्पणियां कर चुकी हैं ब्रेवरमैन
बता दें कि ब्रेवरमैन ने इससे पहले ब्रिटेन के शहरों में फुटपाथ पर रहने वाले लोगों पर विवादित टिप्पणी में कहा था कि सड़क पर रहना उनकी 'लाइफस्टाइल चॉइस' है।
सितंबर में उन्होंने एक और विवादास्पद टिप्पणी में दावा किया था कि ब्रिटेन में शरण लेने वाले लोग कई बार खास अधिकारों का लाभ लेने के लिए समलैंगिक होने का नाटक करते हैं।
अप्रैल में उन्होंने पाकिस्तानियों पर ब्रिटेन में ब्रिटिश लड़कियों के यौन शोषण का आरोप लगाया था।