Page Loader
ब्रिटेन: लिवरपूल में फुटबॉल विजय परेड के दौरान कार ने भीड़ को रौंदा, 50 घायल
ब्रिटेन के लिवरपूल में विजय परेड के दौरान कार ने कई को रौंदा

ब्रिटेन: लिवरपूल में फुटबॉल विजय परेड के दौरान कार ने भीड़ को रौंदा, 50 घायल

लेखन गजेंद्र
May 27, 2025
09:07 am

क्या है खबर?

ब्रिटेन में लिवरपूल शहर के बीचों-बीच फुटबॉल प्रीमियर लीग की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर एक कार कहर बनकर दौड़ी और कई लोगों को रौंदते चली गई। कार की टक्कर से 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 27 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने आरोपी कार चालक, 53 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

हादसा

पुलिस के अलर्ट के बावजूद हुआ हादसा

मर्सीसाइड पुलिस का कहना है कि यह घटना तब हुई, जब लीवरपूल टीम का ओपन टॉप कोच खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को लेकर शहर के बीच में विजय जुलूस निकाल रहा था, तभी कार की चपेट में कई पैदल यात्री आए हैं। पुलिस जुलूस को लेकर अलर्ट पर थी और किसी भी तरह की आतिशबाजी और ड्रोन उड़ाने से मना किया गया था, इसके बावजूद यह हादसा हो गया। पुलिस ने इसे कट्टरपंथी इस्लामी घटना बताने से इंकार किया है।

दुख

प्रधानमंत्री कीर स्टीमर ने दुख जताया

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिसमें कार भीड़ को रौंदते दिख रही है। प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने घटना को लेकर एक्स पर लिखा, 'लिवरपूल में जो दृश्य हैं, वे भयावह हैं- मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जो घायल हुए हैं या प्रभावित हुए हैं। मैं इस चौंकाने वाली घटना पर पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की त्वरित और निरंतर प्रतिक्रिया के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।'

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो