
UAE एक बार फिर भयंकर तूफान और बारिश की चपेट में, कई उड़ानें रद्द
क्या है खबर?
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पिछले हफ्ते हुई भारी बारिश के बाद एक बार फिर मौसम बिगड़ गया है। यहां गुरुवार को अबु धाबी और दुबई में भयंकर तूफान और बारिश हुई।
दुबई में बस सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है और उड़ानें भी रद्द हुई हैं। दुबई में तड़के करीब 3:00 बजे तूफान के साथ बारिश शुरू हुई थी।
इसके कारण दुबई आने वाली 5 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और अन्य कई उड़ानें रद्द हुई।
मौसम
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया
बारिश शुरू होने के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उनके मुताबिक, बादलों ने दुबई समेत आसपास के कई इलाकों में अपनी पैठ बना ली है।
3 मई तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने नागरिकों के लिए एक सहायता नंबर भी जारी किया है।
बता दें कि अप्रैल के आखिर में दुबई समेत कई शहरों में हुई भयंकर बारिश से बाढ़ आ गई थी और सड़कों पर पानी भर गया था।
ट्विटर पोस्ट
दुबई में हो रही भारी बारिश
Heavy rains in Dubai 🌧️🌧️ pic.twitter.com/lIv83F65YT
— Zeeshan kohkhar (@Muhamme03120906) May 2, 2024