UAE के शारजाह में बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 2 भारतीयों समेत 5 की मौत
क्या है खबर?
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह के अल नाहदा इलाके में एक 9 मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। हादसे में 5 लोगों की जान चली गई, जबकि 44 अन्य घायल हुए हैं।
750 अपार्टमेंट वाली इमारत में मारे गए लोगों में 2 भारतीय भी शामिल हैं। इनमें एक की पहचान साउंड इंजीनियर माइकल सत्यदास के रूप में हुई है, जबकि दूसरी मृतक महिला हैं।
इनकी पहचान की पुष्टि पारिवारिक मित्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की है।
हादसा
एआर रहमान के संगीत समारोह में काम कर चुके हैं सत्यदास
सत्यदास दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (DWTC) में डीएक्सबी लाइव में एक साउंड इंजीनियर के रूप में काम कर चुके हैं और ब्रूनो मार्स और एआर रहमान जैसे कलाकारों के संगीत समारोहों में पर्दे के पीछे की जिम्मेदारी संभाली थी।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, मृतक 29 वर्षीय महिला की फरवरी में मदीना में शादी हुई थी। उसके दोस्त ने बताया कि शादी के बाद महिला अपने पति के साथ अल नाहदा की इमारत में रह रही थी।
जांच
महिला के पति की हालत गंभीर
दोस्त ने बताया कि भारतीय महिला के पति की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अधिकतर मौतें धुएं से दम घुटने की वजह से हुई है।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने मृतकों और घायलों के लिए हरसंभव मदद कर रहा है। सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, जिनमें से कुछ के परिजन शारजाह पहुंच रहे हैं।