Page Loader
अमेरिका: हवा में टकराए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के 2 विमान, छह मौतों की आशंका
हवा में टकराए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के 2 विमान

अमेरिका: हवा में टकराए द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के 2 विमान, छह मौतों की आशंका

Nov 13, 2022
08:43 am

क्या है खबर?

अमेरिका में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान के दो हवाई जहाज हवा में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। यह हादसा टेक्सास में जारी एक एयरशो के दौरान हुआ और इसमें छह लोगों की मौत की आशंका है। यहां बोइंग B-17 फ्लाईंग फॉरट्रैस और एक बेल P-63 किंगकोबरा एयरशो में उड़ान भरते समय आपस में टकरा गए। यह पूरा हादसा कैमरे में कैद हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद दोनों विमान टुकड़ों में बिखर गए।

हादसा

टक्कर के बाद आग के गोले में बदले दोनों विमान

सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि B-17 जमीन से कम ऊंचाई पर सीधा उड़ रहा है। इसी दौरान P-63 किंगकोबरा विमान घूमता हुआ आता है और B-17 के ऊपर टकरा जाता है। कुछ ही क्षणों में दोनों विमान जमीन पर गिरकर आग के गोले में बदल जाते हैं। यह हादसा कॉमेमोरेटिव एयर फोर्स विंग्स ओवर डलास शो के दौरान हुआ। हादसे के बाद कई एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें टक्कर का वीडियो

बयान

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया?

एयरशो देखने आए लोगों में से एक ने बताया, "मैं वहां खड़ा था। मैं एकदम हिल गया और मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ।" वहीं एक दूसरे प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "हर कोई हांफ रहा था। हर कोई रो रहा था। हर किसी को इससे झटका लगा है।" अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वहां कई विमान एक साथ उड़ रहे थे और कमेंटेटर उनके इतिहास और महत्व के बारे में बता रहा था।

बयान

मेयर बोले- यह दिल तोड़ने वाला हादसा

इस दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डलास के मेयर ने कहा कि यह दिल तोड़ देने वाला हादसा है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस और दमकल विभाग भी सहायता के लिए मौके पर मौजूद है।

जानकारी

द्वितीय विश्व युद्ध में दोनों विमानों ने निभाई थी अहम भूमिका

चार इंजन वाले बमवर्षक विमान B-17 ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हवाई लड़ाई में जर्मनी को पछाड़ने में अहम भूमिका निभाई थी। यह उस समय सबसे ज्यादा बनाया जाने वाला विमान था। अब चुनिंदा ही ऐसे विमान बचे हैं, जो म्यूजियम और एयरशो में नजर आते हैं। वहीं P-63 किंगकोबरा विमान को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ही अमेरिका में तैयार किया गया था, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल सोवियत संघ की एयरफोर्स ने किया था।

जानकारी

2019 में भी हुआ था बड़ा हादसा

जानकारों का कहना है कि ये दोनों ही विमान काफी पुराने हैं और अब तक इन्हें उड़ाने लायक रखना काफी मुश्किल भरा काम है। एक B-17 बमवर्षक विमान 2019 में भी दुर्घटना का शिकार हुआ था, जिसमें सात लोगों की मौत हुई थी।