
सीरिया: भूकंप के बाद मलबे से भाई को बचाती बहन की तस्वीर वायरल, भावुक हुए लोग
क्या है खबर?
तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप में 9,500 से अधिक लोगों की जान चली गई है। आपदा के बीच कुछ ऐसी खबरें भी आ रही हैं जो लोगों को सुकून दे रही हैं। एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक लड़की ने अपने छोटे भाई को इमारत के मलबे से बचाने के लिए उसके ऊपर हाथ रखा हुआ है। तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रतिनिधि मोहम्मद सफा समेत कई लोगों ने शेयर किया है।
आपदा
17 घंटे फंसे रहने के बाद सुरक्षित बचे भाई-बहन
भूकंप के बाद सीरियाई भाई-बहन लगभग 17 घंटे तक ध्वस्त इमारत के मलबे के नीचे फंसे रहे और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मोहम्मद सफा ने ट्विटर पर फोटे शेयर करते हुए लिखा, '17 घंटे मलबे में दबे रहने के दौरान अपने छोटे भाई के सिर पर हाथ रखने वाली सात साल की बच्ची ने उसे सुरक्षित बचा लिया। मैंने किसी को इसे शेयर करते नहीं देखा। अगर वह मर जाती तो हर कोई शेयर करता।'